शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नन्ही दुनिया
  3. कविता
  4. baal kavita
Written By Author प्रभुदयाल श्रीवास्तव

बाल कविता: नए जमाने के नए साधन

बाल कविता: नए जमाने के नए साधन - baal kavita
किया टाइप झट कम्प्यूटर पर,
फिर प्रिंटर पर कागज डाला।
हाथीजी ने बटन दबाकर,
सुंदर प्यारा प्रिंट निकाला।
 

 
फिर बोला भालू से दादा,
इसको लेकर शाला जाओ।
आवेदन मेरी छुट्टी का,
मेरे शिक्षक को दे आओ।
 
भालू बोला बड़े गधे हो,
क्या दिमाग बिलकुल ना पाया।
शाला की ई-मेल आईडी पर, 
इसको क्यों नहीं भिजाया।
 
नए जमाने के नए साधन,
अब तो जादूगर जैसे हैं।
काम फटाफट कर देते हैं,
अगर जेब में कुछ पैसे हैं।

ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें।