शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. करें फोन हैक, गूगल देगा 2.3 करोड़ रुपए
Written By
Last Modified: मंगलवार, 20 सितम्बर 2016 (14:03 IST)

करें फोन हैक, गूगल देगा 2.3 करोड़ रुपए

करें फोन हैक, गूगल देगा 2.3 करोड़ रुपए - करें फोन हैक, गूगल देगा 2.3 करोड़ रुपए
अगर आपको हैकिंग करने में महारत हासिल है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। सर्च इंजन गूगल ने एक शानदार ऑफर दिया है। इस ऑफर में गूगल के स्‍मार्टफोन नेक्‍सस 6P और नेक्‍सस 5X को हैक करने वालों को कंपनी 3.5 लाख डॉलर (2.3 करोड़ रुपए) का इनाम देगी। कंपनी आपको ई-मेल एड्रेस और मोबाइल मुहैया कराएगी। इसके एवज में हैकर्स को मेल और मैसेज के लिए गूगल के दोनों फोन को हैक करना होगा।
उल्लेखनीय है कि  गूगल ही नहीं फेसबुक, एप्‍पल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियां इस तरह के ऑफर पेश करती रहती हैं, इसके तहत हैकर्स को उनके किसी प्रोडक्‍ट को हैक करने या खामी ढूंढने का ऑफर दिया जाता है और ढूंढने पर एक खास रकम देने का ऐलान किया जाता है। यह प्रतियोगिता करीब 6  महीने तक चलेगी। 
 
पहली पोजीशन पाने वाले को दो लाख डॉलर, दूसरी पोजीशन वाले को एक लाख डॉलर और तीसरी पोजीशन वाले को 50 हजार डॉलर का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ एक ही बग के बारे में अगर दो लोग बताते हैं तो सिर्फ पहले व्‍यक्ति की ही इंट्री ही मानी जाएगी। गूगल को उम्‍मीद है कि इसके जरिए वह अपने प्रोडक्‍ट को और भी बेहतर बना सकता है। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
बेहरमी से 22 बार चाकू से वार कर किया लड़की का कत्ल