बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Xiaomi Redmi Note 4 Launched at Rs 9,999
Written By
Last Modified: गुरुवार, 19 जनवरी 2017 (18:41 IST)

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट-4, ये हैं धासूं फीचर्स

शिओमी ने पेश किया रेडमी नोट-4, ये हैं धासूं फीचर्स - Xiaomi Redmi Note 4 Launched at Rs 9,999
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बनाने वाली चीन की कंपनी शिओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन रेडमी नोट-4 पेश किया जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।
शिओमी के उपाध्यक्ष हुगो बारा ने यहां इस नए स्मार्टफोन को पेश करते हुए कहा कि इसमें क्वॉलाकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है, जो रेडमी नोट-3 की तुलना में इसके बैटरी की दक्षता में 25 फीसदी की बढ़ोतरी करता है। इसमें 5.5 इंच का स्क्रीन है। 
 
भारत में निर्मित इस नए स्मार्टफोन को यहां पेश किए जाने के साथ ही वैश्विक बाजार में उतारा गया है। इसमें 13 एमपी का रियर और 5 एमपी का फ्रंट कैमरा है। यह 4 जी समर्थित डुअल सिम स्मार्टफोन है जिसमें रियर में फिंगर प्रिंट सेंसर भी है।
 
उन्होंने बताया कि इसमें 4100 एमएएच की बैटरी है। इसे 3 संस्करणों में पेश किया गया है। पहला संस्करण 2 जीबी रैम और 32 जीबी रॉम वाला है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। इसी तरह से 3 जीबी रैम और 32 जीबी रॉम वाले मॉडल की कीमत 10,999 रुपए और 4 जीबी रैम एवं 64 जीबी रॉम वाले स्मार्टफोन की कीमत 12,999 रुपए है। इसके मेमोरी को एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 
 
बारा ने वर्ष 2017 में रेडमी नोट-3 को लोकप्रिय बनाने के लिए शिओमी के ग्राहकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि पिछले वर्ष 36 लाख रेडमी नोट-3 की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी ने वर्ष 2016 में 1 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर लिया है और अब वर्ष 2017 कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है।
ये भी पढ़ें
द्रविड़ वास्तुकला शैली में निर्मित नीलकंठ मंदिर है देवाधिदेव की श्रद्धास्थली