गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. WhatsApp stickers from your favourite selfies on Christmas Here's how to do it
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 दिसंबर 2018 (10:02 IST)

Christmas पर WhatsApp का यूजर्स को मजेदार तोहफा, सेल्फी से ऐसे बनेंगे मजेदार स्टिकर्स...

Christmas पर WhatsApp का यूजर्स को मजेदार तोहफा, सेल्फी से ऐसे बनेंगे मजेदार स्टिकर्स... - WhatsApp stickers from your favourite selfies on Christmas Here's how to do it
WhatsApp ने अपने यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कई फीचर्स लांच किए हैं। ऐसा ही एक फीचर है Whatsapp stickers feature। इस फीचर से WhatsApp स्टिकर्स को पर्सनलाइज्ड करके भेज सकते हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर पर मजेदार मैसेज को भेजने के लिए यह फीचर लांच किया गया है। यह फीचर IOS और Android दोनों पर चलेगा। आइए, हम आपको बताते हैं कैसे करें इस फीचर का प्रयोग।
  • सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर 'Sticker maker for WhatsApp' को सर्च करें। इस एप को डाउनलोड कर फोन में इंस्टॉल कर लें।
  • 'Create a new sticker pack' ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद स्टिकर पैक नाम और ऑथर एंटर करें। हालांकि आपके द्वारा कस्टमाइज किए गए स्टिकर्स अन्य WhatsApp यूजर्स एक्सेस नहीं कर सकेंगे।
  • न्यू लिस्ट ऑप्शन पर टैप करें और एक खाली स्टिकर्स ट्रे के साथ नया पेज ओपन होगा।
  • सबसे पहले स्टिकर पैक ऑइकन को एड करें और इसके बाद नए कस्टमाइज स्टिकर को एड करने के लिए अगली ट्रे पर टैप करें।
  • इसके बाद या तो आपसे नई फोटो लेने के लिए या गैलरी से फोटो इंपोर्ट करने के लिए कहा जाएगा।
  • फोटो सिलेक्ट करने के बाद यह इमेज एडिटर में अपलोड हो जाएगा। नया स्टिकर बनाने के लिए इमेज को अपनी आवश्यकता के मुताबिक क्रॉप करें।
  • अब अपनी इमेज सेव करने के बाद और कस्टम स्टिकर बनाने के लिए इन्हीं स्टेप्स को रिपीट करें। पैक में स्टिकर एड करने के बाद पब्लिश स्टिकर पैक ऑप्शन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपसे इन स्टिकर्स को WhatsApp पर एड करने के लिए ऑप्शन आएगा। ऑप्शन को एक्सेप्ट कर नए कस्टम स्टिकर्स को अपने WhatsApp पर प्रयोग कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी करेंगे 4.94 किमी डबल-डेकर पुल बोगीबील का उद्घाटन, सिर्फ दो मिनट में जानिए खूबियां...