गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Whatsapp
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 31 जुलाई 2015 (16:24 IST)

सावधान, व्हाट्‍सएप आपको दे सकता है यह बीमारी...

सावधान, व्हाट्‍सएप आपको दे सकता है यह बीमारी... - Whatsapp
व्हाट्‍सएप। शायद ही कोई युवा हो जो व्हाट्‍सएप को नहीं जानता हो या फिर उसका उपयोग नहीं करता हो।स्मार्टफोन की क्रांति के बाद मैसेजिंग सर्विस में व्हाट्‍सएप ने एक क्रांति ला दी है। स्मार्ट फोन हाथ में थामे युवा व्हाट्‍सएप पर चैट और मैसेजिंग करते रहते हैं, लेकिन अगर आप भी व्हाट्‍सएप पर दिन-रात चैटिंग करते हों तो सावधान हो जाइए। इसके गंभीर परिणाम आपको भुगतने पड़ सकते हैं। 
इंग्लैंड से प्रकाशित विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल ‘द लैंसेट’ में छपी एक शोध रिपोर्ट ने डॉक्टरों और व्हाट्‍सएप का इस्तेमाल करने वालों की चिंता बढ़ा दी है। हाल ही में आई इस रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप से होने वाली बीमारी को ‘वॉट्सएपिटाइटिस’ का नाम भी दे दिया गया है।
अगले पन्ने पर, कैसे बचें वॉट्सएपिटाइटिस से...
 
 

स्पेन के डॉक्टर जिन्होंने इसके बारे में सबसे पहले पता लगाया है, बताते हैं कि उन्होंने इस समस्या के बारे में 22 मार्च के लैंसेट जर्नल में छापा था। उन्होंने बताया कि एक 34 साल की इमरजेंसी फिजीसियन, जो 27 महीनों से गर्भवती थी, उसने सुबह उठते ही दोनों कलाइयों में दर्द की शिकायत की। उसे इसके पहले कभी भी इस तरह का दर्द नहीं हुआ था। 
मरीज ने पिछले दिनों व्हाट्सएप पर कई लोगों से चैट की। इस दौरान वह हर रोज 130 ग्राम भारी मोबाइल को 6 घंटे के लिए हाथ में लिए रहती थी। उसने अपने दोनों हाथों के अंगूठो को इस्तेमाल करते हुए मैसेज के रिप्लाई दिए। डॉक्टर बताती हैं कि इस बीमारी को ठीक करने करने के लिए सबसे जरूरी है कि स्मार्टफोन में मैसेज रिप्लाई करने से या मैसेज भेजने से तौबा कर ली जाए। (एजेंसियां)