गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. SBI, mobile, mobile applications,
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अप्रैल 2016 (19:46 IST)

एसबीआई ने ग्राहकों को दी यह बड़ी सुविधा

एसबीआई ने ग्राहकों को दी यह बड़ी सुविधा - SBI, mobile, mobile applications,
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने एक नया मोबाइल एप पेश किया है जिससे ग्राहक उसकी शाखाओं में किसी काम में लगने वाले समय में बचत कर सकेंगे।
स्टेट बैंक ने ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नो क्यू’ मोबाइल एप्लीकेशन जारी किया है ताकि बैंकिंग सेवाओं को पाने के वास्ते ग्राहकों के कीमती समय की बचत की जा सके। स्टेट बैंक की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
 
‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया नो क्यू’को एसबीआई के चेयरमैन अरुंधति भट्टाचार्य ने मुंबई में पेश किया। बैंक के बयान में कहा गया है कि इस एप की मदद से उसके ग्राहक चुनिंदा बैंक शाखाओं में विभिन्न सेवाओं के लिए लगने वाले समय संभावित समय की जानकारी हासिल कर सकेंगे।
 
उन्हें लाइन में नहीं लगना पड़ेगा और न ही सेवा के लिए पर्ची ही लेनी पड़ेगी। बैंक ने सारी प्रक्रिया को इस एप में शामिल कर दिया है। इस एप को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।