गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Samsung Note 7, restrictions, DGCA, IT news
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 सितम्बर 2016 (20:21 IST)

नए सैमसंग नोट 7 से प्रतिबंध हटा

नए सैमसंग नोट 7 से प्रतिबंध हटा - Samsung Note 7, restrictions, DGCA, IT news
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने सैमसंग के 15 सितंबर को बाद बेचे गए गैलेक्सी नोट 7 पर से प्रतिबंध हटा लिया है। पुराने नोट 7 फोनों पर प्रतिबंध पहले की तरह जारी रहेगा।
डीजीसीएस ने पहले सभी नोट 7 फोन के विमान में इस्तेमाल या उनके चार्जिंग अथवा चेक्ड इन बैगेज में उनके रखने पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुराने दिशा-निर्देश को बदलते हुए उसने कहा है कि अब यह प्रतिबंध सिर्फ 15 सितंबर से पहले बेचे गए नोट 7 फोनों पर जारी रहेगा।
 
दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने 19 अगस्त को नोट 7 फोनों की वैश्विक लांचिंग की थी लेकिन, चार्जिंग के दौरान बैटरी में आग लगने की कई घटनाओं के बाद उसने बेचे गए सारे फोन वापस मंगाकर उनकी जगह ग्राहकों को नए फोन देने का फैसला किया।
 
कंपनी के पुराने फोनों में स्क्रीन पर बैटरी का चिह्न जहां सफेद रंग में बनता है, वहीं नए फोनों में हरे रंग का है। डीजीसीए ने कहा है कि हवाई यात्री नए फोनों का इस्तेमाल सामान्य ढंग से कर सकते हैं। 
ये भी पढ़ें
भारतीय सैनिक को वापस लाने की पूरी कोशिश : राजनाथ