शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. reliance jio to launch gigafiber with fast internet in india
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (16:03 IST)

रिलायंस जियो का धांसू धमाका, 500 रुपए में बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान

रिलायंस जियो का धांसू धमाका, 500 रुपए में बेहतरीन ब्रॉडबैंड प्लान - reliance jio to launch gigafiber with fast internet in india
भारत में एयरटेल ब्रॉडबैंड से मुकाबला करने के लिए जियो एक बेहतरीन प्लान पेश करने जा रहा है। रिलायंस जियो की गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस से 500 रुपए में 15 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 500 जीबी डेटा का प्लान ले सकते हैं।

 
रिलायंस की यह सर्विस अभी मुंबई और पुणे में चल रही है और आने वाले महीनों में यह सर्विस देश के कई शहरों में शुरू हो सकती है। खबरों के मुताबिक रिलायंस गीगाफाइबर अपने वेलकम ऑफर के तहत ग्राहकों को 3 महीने का मुफ्त भी दे सकती है।
जियो 4जी मोबाइल के विपरीत यह बॉडब्रैंड फाइबर ऑप्टिक्स पर चलेगा और ग्राहकों को इस ऑफर में बेहतरीन स्पीड मिलेगी। खबरों के मुताबिक एयरटेल के एकाधिकार को तोड़ने जियो 500 रुपए में 600 जीबी डेटा प्लान ग्राहकों को दे सकता है। अब इंतजार इस योजना के अन्य शहरों में लांच को लेकर है। जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड गीगाफाइबर रूटर पर काम करेगा और इससे बेहतरीन इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी। 
 
इसे खरीदने के लिए आपको एक बार 4000 से 6000 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। इससे आप बिना किसी बाधा के बेहतरीन इंटरनेट स्पीड प्राप्त कर सकेंगे। कंपनी का लक्ष्य फाइबर कनेक्टिविटी को देशभर के 100 बड़े शहरों में पहुंचाने का है। यह ब्रॉ़डबैंड नेटवर्क रेजिडेंशियल के साथ-साथ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में भी पहुंचेगा। मल्टी गीगाबाइट कनेक्टिविटी को दुनिया के दूसरे हिस्सों में दिेए जा रहे ऑफर की तरह ही पेश किया जाएगा।