शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Process of Apply for Voter ID Card Online
Written By सुधीर शर्मा

जानें वोटर आईडी ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया

जानें वोटर आईडी ऑनलाइन बनवाने की प्रक्रिया - Process of Apply for Voter ID Card Online
वोटर आईडी यानी मतदाता परिचय पत्र। वोटर आईडी बनने के बाद आप भारत के वयस्क नागरिक बन जाते हैं। वोटर आईडी बनने के बाद आप देश में अपनी सरकार को चुनने में अपना मत दे सकते हैं। हर भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी आवश्यक होता है। सरकार वोटर आईडी बनवाने के लिए नागरिकों के लिए शिविर का आयोजन भी करती है। भारत सरकार के हर कार्य में मतदाता परिचय पत्र की आवश्यकता पड़ती है। 
भारत सरकार ने हाल ही में डिजिटल इंडिया की शुरुआत भी की है। कई सरकारी काम अब घर बैठे इंटरनेट द्वारा भी हो सकते हैं। ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाते समय ध्यान रखें कि ये कार्ड तब ही बनवाए जा सकते हैं जब निर्वाचन आयोग मतदाता सूची को रिन्यू करते हैं। 

वोटर आईडी बनवाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। ऐसा निर्वाचन आयोग समय-समय पर करता रहता है और इसकी सूचना अखबार के माध्यम से देते हैं। ऐसे में आपको शिविर में जाने की जरूरत नहीं है, आप सीधे ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं।  ऐसे ही अगर आपका मतदाता परिचय पत्र यानी वोटर आईडी नहीं बना है तो आप ऑनलाइन भी वोटर आईडी बनवा सकते हैं। अगले पन्ने पर, वोटर आईडी बनवाने के ये होंगे फायदे...  
 

वोटर आईडी ऑनलाइन बनवाने के आपको ये फायदे होंगे- 
- घर बैठे आपका वोटर आईडी बन जाएगा, जो सुविधाजनक और दूसरा आपके समय की भी बचत होगी। आपको सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। 
- वोटर आईडी कार्ड बनवाने से आपको लंबी कतार में लगने से भी छुटकारा मिलेगा। 
- आप वोटर आईडी के लिए कहीं से भी आवेदन कर सकेंगे और वोटर आईडी कार्ड भी आपके घर पर पोस्ट द्वारा आ जाएगा। 
- ऑनलाइन आवेदन करने से आप वोटर आईडी की स्थिति जान सकते हैं, साथ किसी भी प्रकार की गलती होने आप उसे खुद सुधार सकते हैं। 

- अगर आप कार्यालयीन प्रक्रिया से वोटर आईडी कार्ड बनवाते हैं तो उसमें आपको कार्ड मिलने में कम से कम 9-10 माह का समय लग सकता है, जबकि ऑनलाइन वोट आईडी प्रक्रिया में एक माह में वोटर आईडी आपके हाथों में होगा। 
अगले पन्ने पर, इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता.. 
 

वोटर आईडी बनवाने के लिए आपको इन दस्तावेजों की आवश्यता पड़ेगी। इन दस्तावेजों से आप जन्म तारीख का प्रमाण दे सकते हैं-  1. जन्म प्रमाण पत्र, 2. स्कूल से मिला जन्म प्रमाण पत्र। 3. अगर आप दसवीं पास हैं तो इसकी मार्कशीट या सर्टिफिकेट जिसमें जन्म तिथि अंकित है, आयु- प्रमाण पत्र के रूप में पेश किया जा सकता है। 4. कक्षा 8 की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि अंकित हो। 5. कक्षा 5 की मार्कशीट जिसमें जन्म तिथि अंकित हो। 6. भारतीय पासपोर्ट। 7. पैन कार्ड। 8. ड्राइविंग लाइसेंस। 9. आधार कार्ड।

 
इनमें से कोई एक दास्तावेज को आप पते के प्रमाणीकरण के रूप में रख सकते हैं- 
1. बैंक/किसान/पोस्ट ऑफिस की अद्यतन पासबुक। 2. राशन कार्ड। 3. पासपोर्ट। 4. ड्राइविंग लाइसेंस। 5. इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर। 6. अद्यतन किरायानामा। 7.  पानी/बिजली/ गैस कनेक्शन का ताजा बिल जिसमें स्वयं आवेदक या उसके परिवार का नाम अंकित हो। 
अगले पन्ने पर, निर्वाचन आयोग की वेवसाइट पर भरना होगा फार्म...
 

निर्वाचन आयोग ने भारतीय नागरिकों के लिए ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड आवेदन की सुविधा उपलब्ध करवा रखी है। यहां आसानी से आप अपना मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन बनवा सकते हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड बनवाने के  लिए फार्म 6 दिया हुआ है। इस फार्म में आपको अपना नाम, आयु, जन्म तिथि, जन्म का स्थान, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जानकारी भरनी होती है।  
 
 
साथ ही आपको यहीं पर सहायक दस्तावेज स्केन कॉपी के रूप में सब्मिट करने होते हैं। इनमें आपका फोटो, आईडें टीटी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ स्केन करके अपलोड करना होता है। साथ ही अन्य छोटी जानकारी देनी होती है। फार्म पूरी तरह भरने के बाद इसे सब्मिट कर दें।  इस लिंक पर जाकर करें ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है http://nvsp.in/forms/form6.html, http://nvsp.in/।  यहां पर हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में जानकारी देकर वोटर आईडी बनवाया जा सकता है। 
अगले पन्ने पर, अधिकारी करेंगे वेरिफिकेशन...
 
 

ऑनलाइन फार्म सब्मिट करने के बाद निर्वाचन आयोग का अधिकारी आपके बताए पते पर वेरिफिकेशन के लिए आएगा। निर्वाचन अधिकारी आपकी ओर से प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों की जांच करेगा और सही पाए जाने पर आपको एक रसीद देगा। इसके बाद आपको निर्वाचन आयोग की ओर से वोटर आईडी कार्ड बन जाने की जानकारी दी जाएगी और आप स्वयं जाकर इसे प्राप्त कर सकते हैं। 
आप अपना नाम भी मतदाता सूची में ऑनलाइन देख सकते हैं। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर आप अपना सही नाम, उम्र और निर्वाचन क्षेत्र जिले की जानकारी देकर अपने कार्ड की जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा पहचान पत्र के नंबर से भी सर्च किया जा सकता है। 
अगले पन्ने पर, अगर कोई गलती हो तो...  
 
 

अगर आपके पहचान पत्र में आपके नाम, पते या फिर उम्र इत्यादि में कोई गलती है, तो उसे भी सही करवाया जा सकता है। इसका भी लिंक निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है।

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन सत्यापन!

इस लिंक पर आप वोटर आईडी में किसी प्रकार की गलती को सुधरवा सकते हैं http://electoralsearch.in/। साथ ही आप अपने पोलिंग बूथ, विधानसभा क्षेत्र, लोकसभा क्षेत्र इत्यादि की जानकारी भी ले सकते हैं। निर्वाचन आयोग की ही वेबसाइट पर आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ सकते हैं।