गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Online shopping
Written By
Last Updated : मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (13:03 IST)

त्योहार पर ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट-ऑफर्स की धूम, लेकिन...

त्योहार पर ऑनलाइन शॉपिंग पर डिस्काउंट-ऑफर्स की धूम, लेकिन... - Online shopping
त्योहारों के शुरू होते हैं ऑनलाइन ई कॉमर्स कंपनियों ने ऑफर्स और डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। ई-शॉपिंग पर कई तरह के ऑफर्स भी दिए जाते हैं। एक प्रोडक्ट को खरीदने पर दूसरा फ्री, किस्तों पर खरीदी सुविधा के साथ ही डिस्काउंट दिए जाते हैं। 
इस त्योहारों में सीजन सेल में कंपनियां अपने ग्राहकों को अगले पांच से सात दिन तक भारी डिस्काउंट के साथ गिफ्ट भी देने का दावा भी कर रहीं हैं।  अमेजन, फ्लि‍पकार्ट, स्‍नैपडील, पेटीएम 13 से 17 अक्‍टूबर तक इलेक्‍ट्रॉनि‍क प्रोडक्‍ट्स के साथ ग्रॉसरी और फर्नीचर प्रोडक्‍ट्स पर अच्छे डिस्काउंट देने का दावा किया जा रहा हैं, लेकिन इन ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाने से पहले ग्राहकों को सजग होना भी आवश्यक है। 
 
ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आई हैं जिनमें ई-शॉपिंग के दौरान उपभोक्ताओं को सही प्रोडक्ट नहीं मिल पाया है या फिर प्रोडक्ट में गड़बड़ी आई है 
अगले पन्ने पर, ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान इन बातों का रखें ध्यान...
ई-शॉपिंग के दौरान ये रखें सावधानी- 
- ऑर्डर करते समय खरीदी जा रही वस्तु की सही डीटेल दें। रंग, साइज के संबंध में भी सही-सही जानकारी डालें। 
- कभी अपनी निजी जानकारी ई-शॉपिंग के दौरान दें। 
- शॉपिंग के दौरान डेबिट कार्ड से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें। 
- प्रोडक्ट की गारंटी को ऑर्डर से पहले ही सुनिश्चित कर लें।
- प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी शॉपिंग से पहले ही हासिल कर लें। 
- शॉपिंग के बाद डिलीवरी और टाइमिंग का स्टेटस भी पहले ही जांच लें।