मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Ninbj, Hola, mobile technology brand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 नवंबर 2014 (18:35 IST)

निंबज का होला ऐप दिलाएगा अनचाहे कॉल्स से निजात

निंबज का होला ऐप दिलाएगा अनचाहे कॉल्स से निजात - Ninbj, Hola, mobile technology brand
नई दिल्ली। न्यू कॉल टेलीकाम के मोबाइल प्रौद्योगिकी ब्रांड निंबज ने आज एक नया कॉल मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म ‘होला’ पेश किया जिसके जरिए लोग स्पैमर्स या अनचाहे कॉल्स को रोक सकते हैं।

न्यू कॉल टेलीकॉम के सीईओ नाइजेल ईस्टवुड ने बताया कि इस एप्लीकेशन को 13 युवा पेशेवरों की एक टीम द्वारा पूरी तरह से भारत में ही विकसित किया गया है। होला एक बहुआयामी कॉल मैनेजमेंट प्लेटफार्म है जो कॉल करने वाले व्यक्ति की फोटो और स्थान आदि का भी ब्यौरा देता है।

उन्होंने बताया कि यह ऐप उपभोक्ताओं को लोगों के फोन नंबरों के आधार पर उनके नाम खोजने की भी सहूलियत देता है। साथ ही यह उपभोक्ता को फेसबुक व गूगल खातों के साथ तालमेल बिठाकर उसके फोन बुक को समृद्ध करता है।

निंबज इंडिया के सीईओ विकास सक्सेना ने कहा, ‘होला को विकसित करने वाली टीम के सदस्यों में ऐसे पेशेवर शामिल हैं, जिन्होंने दुनिया की दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनियों में ऐप डिजाइन करने में अहम भूमिका निभाई है। इनमें ज्यादातर भारतीय मूल के पेशेवर हैं।’ सक्सेना ने कहा कि यह ऐप मोबाइल में बहुत ही कम जगह लेता है।