गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile, TRAI, mobile roaming rates
Written By

मोबाइल से बात करना होगा सस्ता, 80 प्रतिशत तक घटेंगी दरें...

मोबाइल से बात करना होगा सस्ता, 80 प्रतिशत तक घटेंगी दरें... - Mobile, TRAI, mobile roaming rates
नई दिल्ली। दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल रोमिंग दरों में 80 प्रतिशत तक कटौती का प्रस्ताव किया है जिससे रोमिंग के दौरान की जाने वाली काल सस्ती हो सकती हैं। ट्राई ने रोमिंग के दौरान की जाने वाली कॉल में लगभग 35 प्रतिशत तथा एसएमएस में 80 प्रतिशत तक कटौती का प्रस्ताव किया है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकार (ट्राई) ने एक बयान में कहा है कि प्राधिकरण संशोधन आदेश के जरिए राष्ट्रीय रोमिंग सेवाओं के लिए अधिकतम शुल्क दरों में कमी करने की मंशा रखता है।’ ट्राई ने दूरसंचार शुल्क दर आदेश में नवीनतम मसौदा संशोधन के तहत रोमिंग के दौरान की जाने वाली लोकल कॉल (आउटगोइंग) पर अधिकतम शुल्क को घटाकर 65 पैसे प्रति मिनट करने का प्रस्ताव किया है। इसकी अधिकतम सीमा इस समय एक रुपए प्रति मिनट है।
अगले पन्ने पर, इतनी घटेंगी दरें...
इसी तरह रोमिंग के दौरान की जाने वाली एसटीडी काल के लिए शुल्क दर को एक रुपए प्रति मिनट करने का प्रस्ताव है। फिलहाल अधिकतम शुल्क राशि 1.5 रुपए प्रति मिनट है, वहीं इनकमिंग कॉल के लिए नियामक चाहता है कि दूरसंचार कंपनियां अधिकतम 45 पैसे प्रति मिनट लें जबकि फिलहाल यह 75 पैसे प्रति मिनट है।


इसी तरह रोमिंग के समय किए जाने वाले एसटीडी एसएमएस के लिए 1.5 रुपए प्रति एसएमएस के शुल्क को 25 पैसे प्रति एसएमएस किया जाना प्रस्तावित है। ट्राई ने यह भी कहा है कि लोकल एसएमएस पर अधिकतम केवल 20 पैसे प्रति एसएमएस शुल्क लिया जाए जो कि इस समय एक रपये प्रति एसएमएस है।  (भाषा)