बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile number portability
Written By
Last Updated : गुरुवार, 2 जुलाई 2015 (22:41 IST)

खुशखबर, शहर बदलने के बाद नहीं बदलना पड़ेगा मोबाइल नंबर

खुशखबर, शहर बदलने के बाद नहीं बदलना पड़ेगा मोबाइल नंबर - Mobile number portability
नई दिल्ली। सभी मोबाइल यूजर्स के लिए खुशखबर है। 3 जुलाई से आपको शहर या सर्कल बदलने पर अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना होगा, क्योंकि शुक्रवार से भारत में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी सेवा शुरू होने जा रही है।
एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 3 जुलाई से यह सर्विस शुरू हो जाएगी। पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी के लागू होने के बाद ग्राहकों को शहर या सर्कल बदलने पर अपना मोबाइल नंबर नहीं बदलना होगा।

गौरतलब है कि पहले इस सेवा को 3 मई से लागू किया जाना था, लेकिन बाद में इसके लांच की तारीख आगे बढ़ा दी गई।
 
मौजूदा योजना में अगर किसी व्यक्ति के पास दिल्ली का नंबर हो, तो उसे मुंबई, चेन्नई या किसी और सर्कल में ट्रांसफर नहीं किया जा सकता। उन सर्कल्स में मूव करने पर उसे अलग ही नंबर लेना होगा।  
 
अगले पन्ने पर, इस टेलीकॉम कंपनी के उपभोक्ता ले सकते हैं यह लाभ..
 

प्रमुख दूरसंचार कंपनी वोडाफोन इंडिया ने राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एनएमएनपी) सेवा शुरू कर दी है। इसके तहत ग्राहक बिना अपना मोबाइल नंबर बदले इसे एक टेलीकॉम सर्किल से दूसरे टेलीकॉम सर्किल में स्थानांतरित करा सकते हैं।
उसने बताया कि एनएमएनपी सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों तरह के ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगी। ग्राहक अपना सर्किल बदलने के साथ ही ऑपरेटर भी बदल सकते हैं।

कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी विवेक माथुर ने इस पहल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एनएमएनपी सेवा से सबसे ज्यादा लाभ ग्राहकों को होगा।

एक ही सर्किल के तहत ऑपरेटर बदलने की सुविधा 2011 में शुरू होने के बाद वोडाफोन को इसका लाभ मिला है और हम इस बार भी वैसे ही प्रतिसाद की उम्मीद कर रहे हैं। (वार्ता) 
 
अगले पन्ने पर, एयरटेल यूजर्स के लिए यह खुशखबरी...

दूरसंचार क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी भारती एयरटेल ने राष्ट्रीय मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी (एमएनपी) शुरू करने की गुरूवार को घोषणा की और कहा कि इसके तहत अब उसके उपभोक्ता पूरे देश में एक ही नंबर को रख सकेंगे। इसके साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर एमएनपी शुरू करने वाली एयरटेल पहली कंपनी बन गई है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि पूरे देश में किसी भी राज्य में जाने पर उपभोक्ता पुराना नंबर ही रख सकेंगे और एयरटेल के नेटवर्क पर 24 घंटे के भीतर पोर्टिग आवेदन पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी तथा इस दौरान उपभोक्ता को फ्री रोमिंग की सुविधा मिलेगी। 
 
एयरटेल ने कहा कि इस दौरान प्रीपेड ग्राहको का बैलेंस भी यथावत बना रहेगा और पोस्टपेड उपभोक्ता का बिल भुगतान नए स्थान पर हस्तातंरित कर दिया जाएगा। हालांकि कंपनी ने कहा कि सुरक्षा कारणो से जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर में यह सुविधा नहीं मिलेगी। कंपनी के बाजार परिचालन के निदेशक अजय पुरी ने कहा कि आज न सिर्फ मोबाइल फोन हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा बन चुका है, बल्कि मोबाइल नंबर हमारी पहचान बन चुकी है। 
 
उनकी कंपनी अब पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टिबिलिटी शुरू करने के लिए तैयार है जिसका उद्देश्य ग्राहको को पूरे देश में उस की एक ही पहचान बनाए रखाना है। उन्होंने कहा कि इसके लिए एयरटेल उपभोक्ताओं को अपने नए निवास के नजदीकी एयरटेल आउटलेट पर जाकर एमएनपी प्रक्रिया को पूरा करना होगा। इसके लिए आनलाइन या काल सेंटर में पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है।