शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Mobile, Mobile SIM, UIDAI, customer,
Written By

आप भी लेना चाहते हैं नई सिम तो जरूर पढ़ें

आप भी लेना चाहते हैं नई सिम तो जरूर पढ़ें - Mobile, Mobile SIM, UIDAI, customer,
नई दिल्ली। सरकार ने आधार संख्या जारी करने वाले यूआईडीएआई की ग्राहक संबंधी ऑनलाइन ब्योरे  (ई-केवाईसी) को जांचने के लिए प्रायोगिक परियोजना शुरू करने का फैसला किया है। इसे अमलीजामा पहनाया  गया तो आधार कार्डधारकों के लिए मोबाइल सिम एक्टिवेट कराना बहुत आसान हो जाएगा।

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) की ई-केवाईसी सेवा के तहत बैंक व दूरसंचार कंपनी जैसे सेवा  प्रदाता किसी व्यक्ति से जुड़ी जानकारी का सत्यापन आधार कार्ड संख्या के आधार पर ऑनलाइन कर सकेगा। मौजूदा समय में सारे दस्तावेज जमा कराने के बाद भी किसी सिम को एक्टिवेट करवाने में कम से कम 2 दिन  का समय लगता है।
 
 
दूरसंचार विभाग की अधिसूचना के अनुसार प्रायोगिक परियोजना 5 दूरसंचार सर्कलों में लागू की  जाएगी जिनमें  एयरटेल (लखनऊ), रिलायंस (भोपाल), आइडिया (दिल्ली), वोडाफोन (कोलकाता) व  बीएसएनएल (बेंगलुरु) हैं। इसमें सिम कार्ड चाहने वाले को आधार संख्या देनी होगी। उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने आधार  को सिमकार्ड  से जोड़ने पर आपत्ति जताई थी। (भाषा)