गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Microsoft Windows 10 Features
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (12:51 IST)

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया विंडोज-10, जानिए क्या है खास...

माइक्रोसॉफ्ट ने पेश किया विंडोज-10, जानिए क्या है खास... - Microsoft Windows 10 Features
सेन फ्रांसिस्को। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने ग्राहकों को अपने अलोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 8 से निजात देते हुए विंडोज-10 पेश करने की घोषणा की।

माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम प्रमुख टेरी मायर्सन ने बुधवार को यहां आयोजित सम्मेलन में कहा कि कंपनी की ओर से पेश किए ओएस में विंडोज-10 अब तक का सर्वश्रेष्ठ ऑपरेटिंग सिस्टम साबित होगा।

तकनीकी शोध सेवा देने वाली कंपनी फॉरेस्टर के मुताबिक केवल 20 प्रतिशत कंपनियों ने ही विंडो-8 को अपनाया है।

मायर्सन ने कहा कि 'थ्रेशोल्ड परियोजना' के नाम से विकसित विंडोज-10 कंपनी के बेहतर फीचर वाले ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रतिनिधित्व करेगा। इसमें मोबाइल फोन की तरह सारे एप्लीकेशन को एकीकृत करने का प्रयास किया गया है। इसे कम्प्यूटर के साथ ही मोबाइल फोन, टैबलेट और अन्य गजट में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एप्पल के आईफोन और आईपैड तथा गूगल के एंड्रॉयड से मिल रही कड़ी टक्कर के बीच माइक्रोसॉफ्ट को विंडोज-10 के जरिए जबरदस्त सफलता मिलने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ने की उम्मीद है।

एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम के बढ़ते इस्तेमाल ने माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज को हाशिए पर धकेल दिया है। गौरतलब है कि पूरी दुनिया में करीब डेढ़ अरब लोगों द्वारा कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज का इस्तेमाल किया जाता है। कंपनी को विंडोज-8 के लोकप्रिय नहीं होने से हुए नुकसान की भरपाई विंडोज-10 से होने की उम्मीद है। (वार्ता)