बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Microsoft two in one
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 (14:37 IST)

माइक्रोसॉफ्ट का टू इन वन, जानें क्या है खास

माइक्रोसॉफ्ट का टू इन वन, जानें क्या है खास - Microsoft two in one
नई दिल्ली। सॉफ्टवेयर की दुनिया की प्रमुख कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने वाली कई कंपनियों के माध्यम ऐसा टू इन वन उपकरण (विंडोज टू इन वन) पेश करने की घोषणा की। इसे कम्प्यूटर और टैबलेट दोनों की तरह उपयोग किया जा सकता है।
 

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्पोरेशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के विंडोज कारोबार के निदेशक विनीत दुरानी ने कहा कि टैबलेट की तरह दिखाना वाला यह उपकरण पूरी तरह से कम्प्यूटर है और इसमें वे सभी प्रौद्योगिकी है जो एक कम्प्यूटर में होते हैं। इसकी कीमत 9990 रुपए है।
अगले पन्ने पर, क्या है इसकी खास विशेषता...
 
 
 

उन्होंने कहा कि विंडोज टू इन वन में विंडोज 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है और ऑफिस 365 का एक साल का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त वन ड्राइव पर असीमित स्टोरेज सुविधा भी दी जा रही है। 
 
इस उपकरण को एचडीएमआई के माध्यम से टेलीविजन से डोंगल के माध्यम से इंटरनेट या फिर यूएसबी के माध्यम से की बोर्ड प्रिंटर माउस या हेडफोन भी जोड़ा जा सकता है। उनके मुताबिक एचपी, ऐसर, लेनोवो, डेल, आसुस, तोसिबा के साथ ही आईबॉल, जोलो और नोंशन इंक इस विंडोज टू इन वन का निर्माण एवं विपणन कर रहे हैं। (वार्ता)