शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Micromax changed logo
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2016 (18:33 IST)

माइक्रोमैक्स ने बदला लोगो, बाजार में लाएगी नए गैजेट्‍स

माइक्रोमैक्स ने बदला लोगो, बाजार में लाएगी नए गैजेट्‍स - Micromax changed logo
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने नए लोगो का प्रदर्शन किया। कंपनी अपने ब्रांड इमेज को बदलना चाहती है। माइक्रोमैक्स का कहना है कि वह अब एक मोबाइल फोन निर्माता कंपनी नहीं कहलाना चाहती बल्कि कोशिश है कि लोग उसे एक इंटरनेट कपंनी के रूप में जानें। इसके लिए माइक्रोमैक्स ने आज सिर्फ हार्डवेयर ही नहीं बल्कि कई नई सेवाओं की भी जानकारी दी।
कंपनी इवेंट के दौरान घोषणा की कि इस साल कंपनी 19 नए प्रोडक्ट लांच करेगी। इसमें स्मार्टफोन सहित टीवी और टैबलेट भी शामिल होंगे। इस साल माइक्रोमैक्स 15 नए स्मार्टफोन भी लांच करेगी। वहीं माइक्रोमैक्स दो नए टैबलेट लांच करेगी जो कि 4जी इनेबल होंगे।
 
इसी के साथ कंपनी ने अराउंड यू सेवा के बारे में भी घोषणा की है। पिछले साल के अंत में माइक्रोमैक्स ब्रांड यू ने यूटोपिया फोन को लांच किया था। इसी के साथ कंपनी ने अराउंड यू सर्विस के बारे में भी जानकारी दी थी। यह सेवा फिलहाल यू यूटोपिया के साथ इंटीग्रेटेड है लेकिन आज कंपनी ने घोषणा की है कि अब अराउंड यू एप माइक्रोमैक्स के अन्य स्मार्टफोन में उपलब्ध होगा। परंतु इस सेवा का नाम अब बदल दिया गया है। अब यह सेवा सिर्फ अराउंड नाम से उपलब्ध होगी।
 
कंपनी की अराउंड यू (अब अराउंड) सर्विस बेहद ही खास है। इसके माध्यम से आप एक साथ कई सेवाओं को उपयोग कर सकते हैं। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप म्यूजिक, शॉपिंग, फूड और ट्रैवल सहित कई सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। अर्थात उपभोक्ता केवल अराउंड एप ओपेन कर उसमें शॉपिंग साइट, ट्रैवल साइट और फूड साइट ओपेन कर सकते हैं। अराउंड के एक ही एप से कई सेवाओं को इंटीग्रेट किया गया है। इससे उपभोक्ता एक ही स्क्रीन पर इन सभी एप का उपयोग कर सकते हैं। (भाषा)