मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Long lens indian origin
Written By
Last Modified: रविवार, 16 अप्रैल 2017 (18:24 IST)

लंबे लैंस के बगैर दूर की तस्वीरें ले सकेगा नया कैमरा

लंबे लैंस के बगैर दूर की तस्वीरें ले सकेगा नया कैमरा - Long lens indian origin
न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक समेत कुछ वैज्ञानिकों ने ऐसा अनोखा कैमरा विकसित किया है जो लंबे लैंस के बगैर ही दूर की चीजों की विस्तृत तस्वीरें कैद कर सकता है। इससे कम भार के दूरबीन तैयार करने की राह आसान हो जाएगी।
 
शोधकर्ताओं ने बताया कि इस प्रणाली का नाम है सावी यानी सिंथेटिक अपर्चर्स फॉर लांग रेंज, सबडिफ्रेक्शन लिमिटेड विजीबल इमेजिंग और इसमें दूर की वस्तुओं की तस्वीरें लेने के लिए लांग लैंस की जरूरत नहीं होगी। शोधकर्ताओं में अमेरिका की राइस यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता भी शामिल हैं, उन्होंने इस उपकरण का निर्माण और परीक्षण किया है। इस किस्म का कैमरा लेजर जैसे चमकीले स्रोतों की मदद से काम करता है। यह शोध जर्नल साइंस एडवांसेस में प्रकाशित हुआ। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जन-धन खातों में 1 हजार करोड़ रुपए का इजाफा