शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Larceny on twitter can lend you in trouble
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 जुलाई 2015 (12:32 IST)

ट्विटर पर की चोरी तो खैर नहीं, क्योंकि...

ट्विटर पर की चोरी तो खैर नहीं, क्योंकि... - Larceny on twitter can lend you in trouble
लॉस एंजिलिस। टि्वटर के एक यूजर द्वारा टीवी प्रस्तोता कोनन ओ ब्रीयन पर अमाइक्रो ब्लॉगिंग साइट से उसके चुटकुलों चुराने का आरोप लगाए जाने के बाद अब ब्रीयन साहित्यिक चोरी के मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, रोबर्ट एलेक्जेंडर केसबर्ग ने ‘कोनन’ के खिलाफ मुकदमा दायर किया है और उनपर आरोप लगाया है कि उन्होंने उसके चार चुटकुले ट्विटर से चुराए हैं और उनका इस्तेमाल देर रात आने वाले टॉक शो में किया है।
 
ओ ब्रीयन की निर्माण कंपनी ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा, 'हमारा मानना है कि इस मामले में कोई दम नहीं है।'