शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Karbonn Power Banks
Written By

जानें क्या खास है कार्बन के मल्टीपावर बैंक में

जानें क्या खास है कार्बन के मल्टीपावर बैंक में - Karbonn Power Banks
स्मार्टफोन बनाने वाली कार्बन मोबाइल उपकरण बाजार में उतरने की घोषणा की और ‘मल्टीपावर बैंक’ पेश किया। कंपनी का कहना है कि 7,000 एमएएच व 10,000 एमएए क्षमता के यह मल्टीपावर बैंक मंगलवार से स्नैपडील पर उपलब्ध होंगे।

इनकी शुरुआती कीमत 999 रुपए है। कंपनी का कहना है कि वह मोबाइल उपकरण बाजार में अपनी शुरुआत पॉवर बैंक तथा स्क्रीन गार्ड से कर रही है।
अगले पन्ने पर, जानें क्या खासियत है कार्बन के पॉवर बैंक में...


999 रुपए से शुरु हो कर कार्बन की मल्‍टीपॉवर बैंक की कीमत 1,599 रुपए के बीच है जिसमें 5,000 एमएएच की कीमत 999 रुपए, 7,000 एमएएच की कीमत 1,299 रुपए और 10,000 एमएएच की कीमत 1,599 रुपए है।

पॉवर बैंक में ड्‍यूल चार्जिंग सॉकेट दिए गए हैं यानी आप एक साथ दो डिवाइसेस इसमें चार्ज कर सकते हैं। कार्बन की 10,000 एमएएच बैटरी वाली पॉवर बैंक भारत में पहली ऐसी पॉवर बैंक है जिसमें लिड टार्च दी गई है। इसके साथ इसमें एक एलसीडी स्‍क्रीन भी दी गई है जो पॉवर के बारे में इंडीकेट करती रहती है।