शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. jio free offers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (18:56 IST)

डेढ़ साल तक मिल सकते हैं जियो के फ्री ऑफर्स!

डेढ़ साल तक मिल सकते हैं जियो के फ्री ऑफर्स! - jio free offers
जियो से टेलीकॉम कंपनियों में ऑफर्स को लेकर लगातार प्रतियोगिता चल रही है। खबरों के अनुसार जियो के करीब के यूजर्स की संख्या 11 करोड़ हो गई है। इकॉनामिक टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार जियो के वर्तमान ऑफर के कारण भारती एयरटेल, आईडिया सेलुलर और वोडाफोन इंडिया का एवरेज रिवेन्यू पर यूजर (ARPU) 300 रुपए पर बना हुआ है। 
 
जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल, वोडाफोन और बीएसएनएल जैसी कंपनियों को और भी ज्यादा मशक्कत करना पड़ सकती है। रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को अगले 12-18 महीनों तक फ्री ऑफर्स व रिचार्ज विकल्प देती रहेगी। अमेरिकी बैंक मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार जियो की यह योजना विरोधी कंपनियों के एवरेज ARPU को भी प्रभावित करेगी।
 
बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि रिलायंस जियो इंफोकॉम टेलीकॉम सेक्टर की दूसरी कंपनियों पर दबाव बनाए रखने और देश के 15 फीसद ग्राहकों पर कब्जा जमाने के लिए ऑफर्स और स्कीम को एक से डेढ़ साल तक जारी रख सकती है।
 
रिपोर्ट के मुताबिक फिलहाल कंपनी के पास देश के 6 प्रतिशत वायरलैस सब्सक्राइबर्स हैं। कंपनी इसे कम से कम 15 फीसद तक ले जाने की कोशिश करेगी। रिलायंस जियो का प्रीपेड प्लान 19 रुपए से शुरू होकर 9999 रुपए तक उपलब्ध है, वहीं पोस्टपेड यूजर्स के लिए 309 रुपए से 509 और 999 रुपए के प्लान पेश किए गए हैं।
 
जियो ने अपनी 4जी सर्विस 5 सितंबर 2016 को लांच की थी। कंपनी ने मुफ्त ऑफर से 83 दिन के भीतर ही 5 करोड़ ग्राहक जुटा लिए थे। मार्च महीने में जियो ने 2020-21 तक बाजार के करीब 50 प्रतिशत रिवेन्यू पर कब्जा जमाने का लक्ष्य निर्धारित किया था।
 
दिसंबर तिमाही के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल का मार्केट शेयर 33.1 प्रतिशत, वोडाफोन इंडिया का बाजार शेयर 23.5 प्रतिशत और आइडिया सेलुलर का बाजार शेयर 18.7 प्रतिशत है। विशेषज्ञों का मानना है कि जियो के साथ जुड़ रहे ग्राहकों की रफ्तार थोड़ी धीमी हुई है, इसलिए कंपनी वर्तमान ऑफर्स को जारी रख सकती है।
ये भी पढ़ें
जल्द नजर आएंगे 10 और 5 रुपए के नए सिक्के