शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. internet
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2015 (17:39 IST)

इंटरनेट का प्रयोग करते हों तो जरूरी खबर

इंटरनेट का प्रयोग करते हों तो जरूरी खबर - internet
इंटरनेट पर अधिक समय व्यतीत करने वालों किशोरों में उच्च रक्तचाप और वजन बढ़ने का खतरा रहता है। यह जानकारी हाल में किए गए एक अध्ययन में सामने आई है।

शोधकर्ताओं ने पाया कि जो किशोर एक सप्ताह में इंटरनेट पर कम से कम 14 घंटा व्यतीत करते हैं उनका उच्च रक्तचाप अधिक था। इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले 134 किशोरों में से 26 का रक्तचाप अधिक था।
अगले पन्ने पर, इन बीमारियों का खतरा...
 

यह माना जा रहा है कि यह पहला अध्ययन है जिसमें इंटरनेट पर समय व्यतीत करने और उच्च रक्तचाप के बीच के एक रिश्ते को दिखाया गया है। शोधकर्ताओं ने बताया कि प्राप्त तथ्यों में यह पाया गया है कि इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने से लत, चिंता, अवसाद, मोटापा और सामाजिक अलगाव जैसे अन्य स्वास्थ्य खतरों के बीच में एक संबंध है।
हेनरी फोर्डस डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज की एक शोधकर्ता एंड्रिया कासिडी बुशरोव ने बताया कि इंटरनेट का इस्तेमाल करना हमारे दैनिक जीवन का हिस्सा है लेकिन हमें इसका उपभोग नहीं करना चाहिए। हमारे अध्ययन में माना गया है कि इंटरनेट का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले किशोर सप्ताह में औसतन 25 घंटा इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। (भाषा)