गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Indian currency
Written By
Last Modified: गुरुवार, 31 दिसंबर 2015 (15:44 IST)

अब नोटों पर नजर आएंगे स्वामी विवेकानंद और भीमराम आंबेडकर!

अब नोटों पर नजर आएंगे स्वामी विवेकानंद और भीमराम आंबेडकर! - Indian currency
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास एक अकादमिक और नीति विशेषज्ञ की तरफ से प्रस्ताव आया है।  इसके मुताबिक अब भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के साथ-साथ भीमराव आंबेडकर और स्वामी विवेकानंद की तस्वीरें होनी चाहिए। अगर प्रधानमंत्री मोदी इस प्रस्ताव को मान लेते हैं तो नोटों पर इन महान हस्तियों की फोटो भी भारतीय नोटों पर नजर आ सकती हैं।
खबरों के अनुसार ये सुझाव नरेन्द्र जाधव ने भेजा है, जो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई वाली नेशनल एडवाजरी काउंसिल के सदस्य रह चुके हैं। इसके अलावा वे कांग्रेस शासन के दौरान योजना आयोग के भी सदस्य थे। फिलहाल वे डॉ. आंबेडकर की 125वीं जयंती समारोह के लिए प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय समिति में 6 गैर सरकारी सदस्यों में से एक हैं। 
 
अमेरिका और ब्रिटेन की तर्ज पर : नरेंद्र जाधव ने कहा कि किसी भी देश की करेंसी पर बड़े और दिग्गज लोगों की तस्वीरें छपती हैं। जाधव ने कहा कि भारत में 1996 से सभी नोटों पर सिर्फ महात्मा गांधी की ही तस्वीर छपती आ रही है और इसमें बदलाव करना एक बड़ा कदम होगा। (एजेंसियां)