शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. huawei enjoy 5 with 4g lte support 4000mah battery launched
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (15:12 IST)

जबर्दस्त बैटरी के साथ आया हुवावे एंजाय 5

जबर्दस्त बैटरी के साथ आया हुवावे एंजाय 5 - huawei enjoy 5 with 4g lte support 4000mah battery launched
हुवावे ने अपना नया हैंडसेट एंजॉय 5 लांच किया है। हुवावे एंजॉय 5 स्मार्टफोन कीमत करीब 10,250 रुपए है। एंजॉय 5 स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 4000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक यह 20 घंटे का टॉक टाइम और 24 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। इस बजट स्मार्टफोन में 4जी एलटीई कनेक्टिविटी भी मौजूद है। एंजॉय 5 में भारत में इस्तेमाल हो रहे दोनों एलटीई बैंड के लिए सपोर्ट मौजूद है।
हुवावे एंजॉय 5 में 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलेगा और इसके ऊपर कंपनी का इमोशन यूआई 3.1 मौजूद होगा। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक (एमटी6735) प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू और मल्टीटास्किंग के लिए 2 जीबी का रैम मौजूद होगा। हुवावे एंजॉय 5 की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
 
डुअल-सिम हैंडसेट एंजॉय 5 में सीएमओएस सेंसर और एलईडी फ्लैश से लैस 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। फ्रंट कैमरे में 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। फोन के अन्य फीचर्स में 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी ओटीजी और माइक्रो यूएसबी शामिल हैं।