शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Google, Ads
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 मार्च 2017 (23:31 IST)

अवांछित सामग्री के लिए गूगल ने यह निकाला यह हल

अवांछित सामग्री के लिए गूगल ने यह निकाला यह हल - Google, Ads
लंदन। सर्च इंजन कंपनी गूगल ने कहा कि उसने अवांछित सामग्री वाले विज्ञापनों पर लगाम लगाने के  लिए नए उपाय (टूल) पेश किए हैं। अनेक कंपनियों ने गूगल पर अवांछित सामग्री के साथ अपने विज्ञापन आने के बाद उन्हें वापस ले लिया था।
 
कंपनी ने कहा है कि हम घृणित, आ्रकामक व अपमानजनक सामग्री पर कड़ा रुख अपना रहे हैं। गूगल के मुख्य व्यापार अधिकारी  फिलिप शिंडलर ने कंपनी के ब्लाग पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा है कि हम जानते हैं कि विज्ञापनदाता अपने विज्ञापनों के पास ऐसी सामग्री नहीं चाहते जो उनके मूल्यों से मेल नहीं खाती हो।’ 
 
उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन सरकार के साथ साथ मर्क्‍स एंड स्पेंसर व एचएसबीसी बैंक सहित अनेक फर्मों ने गूगल से अपने विज्ञापन हटाने की घोषणा हाल ही में की, क्योंकि उनके विज्ञापन जिस सामग्री साथ दिखाए जा रहे हैं वह उनकी नीतियों या मूल्यों से मेल नहीं खाती। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महंगी होंगी होंडा की कारें