गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Facebook, YouTube, video, live streaming
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 फ़रवरी 2017 (18:57 IST)

फेसबुक के बाद यूट्‍यूब पर लाइव वीडियो स्ट्रीम का मजा

फेसबुक के बाद यूट्‍यूब पर लाइव वीडियो स्ट्रीम का मजा - Facebook, YouTube, video, live streaming
फेसबुक के लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग फीचर के बाद अब यूट्यूब पर भी लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकेंगे। यूजर्स को यह सुविधा मोबाइल पर मिलेगी। मोबाइल फोन से यूट्यूब पर वीडियो लाइव कर सकेंगे। कंपनी ने इस फीचर के बारे में जून में बताया था। 
कैसे चलगा यह फीचर : कंपनी मोबाइल एप पर लाइव स्ट्रीमिंग का बटन देगी। इसकी सहायता से आप लाइव स्ट्रीम कर पाएंगे। यह लाइव वीडियो यूट्यूब के रिकमंडेशन और प्ले लिस्ट में नजर आएंगे। इस फीचर के साथ ही यूट्यूब पहली ऐसी कंपनी बन जाएगी जो अपने यूजर्स को यह सुविधा देगी। 
 
यूजर्स इन विडियोज को सर्च ऑप्शन में भी ढूंढ सकेंग। इस फीचर्स यूट्यूबर्स न्यू सुपर चैट फीचर की मदद से अपने दोस्तो से चैट किया जा सकता है। इस फीचर के चलते आपके मैसेज वीडियो के दौरान स्क्रीन पर नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
निवेशक निराश, सेंसेक्स 45 अंक टूटा