सोमवार, 22 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. digital payment will be stronger npci will come out with blockchain solution
Written By
Last Modified: रविवार, 14 अप्रैल 2019 (16:49 IST)

डिजिटल पेमेंट होगा और भी मजबूत, NPCI ब्लॉकचेन से निकालेगा हल

डिजिटल पेमेंट होगा और भी मजबूत, NPCI ब्लॉकचेन से निकालेगा हल - digital payment will be stronger npci will come out with blockchain solution
नई दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) डिजिटल भुगतान को मजबूत करने के लिए वृहद स्तर पर ब्लॉकचेन समाधान के इस्तेमाल पर गौर कर रही है। डिजिटल भुगतान में हालिया समय में कई गुणा वृद्धि देखी गई है।
 
एनपीसीआई देश में सभी खुदरा भुगतान समाधान का शीर्ष संगठन है। इसे रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संगठन के समर्थन एवं सहयोग से बनाया गया है। देश के 10 बैंक इसके प्रवर्तक हैं तथा इसमें 56 बैंक हिस्सेदार हैं।
 
निगम ने एक अधिसूचना में कहा कि एनपीसीआई एक लचीला, रियल टाइम तथा वृहद स्तर का ब्लॉकचेन समाधान विकसित करना चाहता है।
 
इस समाधान को ओपन सोर्स प्रौद्योगिकी/ रूपरेखा/ समाधान का इस्तेमाल कर विकसित करना प्रस्तावित है। निगम ने इस संबंध में निविदा (एक्सप्रेस ऑफ इंटेरेस्ट) जारी की है। पीडब्ल्यूसी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत 2023 तक ब्लॉकचेन में दुनिया में अग्रणी हो जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : बीरेन्दर सिंह ने केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्यसभा से इस्तीफे की पेशकश की