शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Digital Locker scheme
Written By

जानिए क्या है सरकार की डिजिटल लॉकर स्कीम

जानिए क्या है सरकार की डिजिटल लॉकर स्कीम - Digital Locker scheme
भारत सरकार हर सरकारी काम का डिजिटीलाइजेशन कर रही है। इस क्रम भारत के संचार एवं आईटी मंत्रालय की शाखा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी ने हाल ही में डिजिटल लॉकर के एक  बीटा संस्करण को लांच किया है।

इस संस्करण का नाम डिजीलॉकर रखा गया है। इस नए डिजी सिस्टम के माध्यम से  आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज इलेक्ट्रॉनिक रूपब से सेव कर पाएंगे। आप इंटरनेट में जाकर  digitallocker.gov.in में जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। 
अगले पन्ने पर, कैसे मिलेगा डिजिटल लॉकर...     

डिजी लॉकर आपके आधार नंबर से जुड़ा रहेगा। डिजिटल लॉकर की स्टोरेज क्षमता 10 एमबी तक है। माना जा रहा है कि  इसके अगले संस्करण के रिलीज करने तक इसकी क्षमता 1 जीबी कर दी जाएगी। यह लॉकर उन सरकारी दफ्तरों व एजेंसियों की लिंक भी उपलब्ध कराता है जो जो इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज जारी करते हैं।

एक बार जैसे ही आप दस्तावेज इलेक्टॉनिक रूप में अपलोड करते हैं तो आप किसी भी पंजीकृत एजेंसी व विभाग को अपने ई-डॉक्यूमेंट बड़ी आसानी से  भेज पाएंगे। इसके अलावा आफ इन दस्तावेजों को ई-मेल के माध्यम से भी साझा कर सकते हैं। इस माध्यम से आप अपना आदार कार्ड भी डाउनलोड कर पाएंगे।

इसके अलावा आपका डिजीलॉकर उन सब एजेंसियों के नाम भी बताएगा जो  डिजिटल सिग्नेचर जारी करती हैं। तथा उनका भी नाम बताएगा जिन्होंने आपके डिजिटल डॉक्यूमेंटस देखे हैं। आप इन ई-दस्तावेजों को एक्सएमएल फॉर्मेट में डिजिटल लॉकर भंडार में अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा आप ई-साइन की  सुविधा का भी उपयोग कर पाएंगे। अगले पन्ने पर, कैसे करें प्रयोग...

प्रयोग का तरीका :  डिजिटल लॉकर को साइन अप करने के लिए आपके पास आधार कार्ड व आधार कार्ड में  आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना बहुत जरूरी है। जैसे ही आप डिजिटल लॉकर की वेबसाइट पर विजिट करते हैं  आपको अपना आधार नंबर प्लीज इंटर यूआईडी वाले बॉक्स में भरना होगा। उसके बाद आपका कैप्चा कोड को डब्बे में  लिखकर साइन अप पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद आपके मोबाइल व मेल आईडी पर वन टाइम पासवर्ड भेजा  जाएगा। ध्यान रखें कि यह ओटीपी 30 मिनट तक के लिए ही वैद्य रहेगा। अगर आप पासवर्ड गलत डालते हैं तो आपको  एक और मौका दिया जाएगा। आप पासवर्ड डालने के बाद वैलिड औटीपी टैब पर क्लिक करेंगे। जैसे ही यह वैलीडेट हो  जाए समझ जाइए कि आपका साइन-अप व लॉग-इन प्रोसेस पूरा हो चुका है।
अगले पन्ने पर, ऐसे करें दस्तावेज अपलोड...

डिजिटल लॉकर में माई प्रोफाइल व माई सर्टिफिकेट नाम के दो अनुभाग हैं। आप अपने दस्तावेज डॉप डाउन लिस्ट के  माध्यम से से अपलोड कर सकते हैं। आप पहले सिलेक्ट करें कि कि आपको कौन से दस्तावेज अपलोड करने हैं। इसके बाद आप जो डिटेल जरूरी उसको भरें।

इसके बाद आप अपनी मशीन से पाइल को चुनें और डिजिटल लॉकर में अपलोड कर दें। हर फाइल 1 एमबी से ज्यादा नहीं होनी चाहिए, अपलोड करनवे के लिए पीडीएफ, जेपीईजी, जेपीजी,पीएनजी,बीएमपी और जीआईएफ फॉर्मेट ही चुनें।