शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. destination alert wake up alarm system in Railway
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 मार्च 2015 (12:46 IST)

अब रेल में आराम से सोइए, स्टेशन आने पर जगा दिया जाएगा

अब रेल में आराम से सोइए, स्टेशन आने पर जगा दिया जाएगा - destination alert wake up alarm system in Railway
रेलवे आरामदायक सफर के लिए अनेक तरह की सुविधाएं जुटा रहा है। अब अगर आप रात में सफर कर रहे हैं और रात में आपका स्टेशन आएगा, फिर भी बेफ्रिक हो आप सो सकते हैं। ट्रेन में रात के समय सफर करने वाले यात्रियों को डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले उठने में काफी परेशानी आती है।

कई बार यात्री डेस्टिनेशन स्टेशन आने पर उठ नहीं पाते और ट्रेन आगे निकल जाती है।  स्टेशन आने से पहले आपको जगाने की जिम्मेदारी रेलवे की रहेगी। इसके लिए आपको 139 पर फोन कर वेकअप कॉल-डेस्टिनेशन अलर्ट सुविधा अपने PNR पर एक्टिवेट करवाना होगी।
अगले पन्ने पर, क्या है डेस्टिनेशन अलर्ट...

 


यह नई सुविधा कुछ ही दिन पहले ही शुरू हुई है, लेकिन प्रचार-प्रसार की कमी के कारण कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं है।

ऐसे करें अलर्ट सुविधा को एक्टिवेट :  इस सुविधा को डेस्टिनेशन अलर्ट नाम दिया गया है। सुविधा को एक्टिवेट करने पर डेस्टिनेशन स्टेशन आने से पहले ही मोबाइल पर अलार्म बजेगा।  सुविधा को एक्टिवेट करने के लिए ALERT टाइप करने के बाद PNR नंबर टाइप करना होगा और 139 पर भेजना होगा। 139 पर कॉल करना होगा। कॉल करने के बाद भाषा चुने और फिर 7 डायल करें। 7 डायल करने के बाद PNR नंबर डायल करना होगा। इसके बाद यह सेवा एक्टिवेट हो जाएगी।

वेकअप कॉल सुविधा :  इस सेवा को एक्टिवेट करने पर स्टेशन आने से पहले मोबाइल की घंटी बजेगी। यह घंटी तब-तक बजती रहेगी, जब तक कि आप फोन रिसीव नहीं करेंगे। फोन रिसीव होने पर यात्री को सूचित किया जाएगा कि स्टेशन आने वाला है। यात्री जब तक उस कॉल को अटेंड नहीं करेगा, रेलवे का सिस्टम कॉल करता रहेगा।

इतना लगेगा शुल्क : इस सुविधा के लिए रेलवे अलग से कोई फीस नहीं लेगा लेकिन कॉल एसएमएस के लिए सामान्य चार्ज लगेगा। डेस्टिनेशन अलर्ट वेक-अप अलार्म के लिए मेट्रो सिटी के यात्रियों के मोबाइल पर 60 सेकंड के लिए 1.20 रुपए खर्च होंगे। नॉन मेट्रो सिटी के यात्रियों के लिए कॉल चार्ज 2 रुपए होगी। इसी तरह प्रति एसएमएस 3 रुपए का खर्च आएगा।