गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Credit card precautions
Written By

क्रेडिट कार्ड के प्रयोग में रखें इन बातों की सावधानियां

क्रेडिट कार्ड के प्रयोग में रखें इन बातों की सावधानियां - Credit card precautions
क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से आप कैश की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है, लेकिन क्रेडिट कार्ड के प्रयोग में कुछ सावधानियों की भी जरूरत होती है जानिए ये सावधानियां।

खरीदारी पर करें पूरा भुगतान : आप जो भी खरीदारी करते हैं उसका पूरा भुगतान करें। अगर आधी-अधूरी रकम का भुगतान करेंगे तो बाकी बची रकम पर आपको ब्याज देना पड़ेगा और एक तरह से इस पर ब्याज लगने का चक्र चल जाएगा जब तक कि आप पूरी बकाया रकम का एकमुश्त भुगतान न कर दें। इसलिए महीने का जो भी बिल आए, पूरे का भुगतान करें। पूरा भुगतान नहीं करने पर नकारात्मक छवि भी बनती है।

कैश है तो क्रेडिट कार्ड क्यों :  लोगों की अक्सर सोच होती है कि जब क्रेडिट कार्ड है ही तो एटीएम कार्ड से क्यों निकालें। कई बार तो ऐसा भी होता है कि अगर बैंक अकाउंट में पर्याप्त कैश होने पर भी तो भी क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते हैं। ऐसा करने से आपको कैश निकालने के लिए फीस देनी ही होगी। इसलिए जहां तक संभव हो क्रेडिट कार्ड से कैश निकालने से बचें।
अगले पन्ने पर, इन सावधानियों का भी करें प्रयोग...

इन पेमेंट में क्रेडिट कार्ड से बचें :   रूम किराया, कर्ज एवं अन्य भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करें। जब ऑप शॉपिंग करते हैं तो उसमें कई कैशबैक ऑफर होता है और कई में शॉपिंग करने पर आपको पॉइंट्स रिवार्ड्स किए जाते हैं जो आपके लिए फायदेमंद हैं। लेकिन, रूम किराया, कर्ज, यात्रा भाड़ा आदि के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो वहां से कुछ भी वापस नहीं मिलेगा। इसलिए, इन जगहों पर क्रेडिट कार्ड के प्रयोग से बचें।

विदेशी भुगतानों से बचें :  क्रेडिट कार्ड से भुगतान करना तो आसान लगता है लेकिन बाद में कर्ज चुकाना मुश्किल होता है। कई क्रेडिट कार्ड्स पर विदेशों में लगने वाले चार्ज नाममात्र को लगते हैं लेकिन वास्तव में वे बहुत अधिक होते हैं। वहां क्रेडिट कार्ड के स्थान पर वहां की स्थानीय करंसी में भुगतान करना ज्यादा सही रहेगा। इसलिए विदेशी भुगतानों में रखें सावधानियां।