गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. BSNL, telecom regulator, data plans
Written By
Last Modified: शनिवार, 14 जनवरी 2017 (17:23 IST)

ग्राहकों के लिए खुशखबर, अब सालभर मिलेगा डेटा प्लान का फायदा

ग्राहकों के लिए खुशखबर, अब सालभर मिलेगा डेटा प्लान का फायदा - BSNL, telecom regulator, data plans
नई दिल्ली। दूरसंचार ट्राई ने दूरसंचार कंपनियों को सालभर वाला डाटा प्लान पेश करने की अनुमति दे ती है।  
दूरसंचार कंपनियां अब सालभर वाला डाटा प्लान पेश कर सकेंगी। दूरसंचार नियामक ट्राई ने स्पेशल डाटा वाउचर की वैधता अवधि को बढ़ाकर 365 दिन करने की अनुमति दे दी है। 
अब तक की बीएसएनएल का तोहफा, ग्राहक ले सकेंगे सालभर वाला डाटा प्लान व्यवस्था के तहत यह 90 दिन थी। इसका मतलब यह था कि टेलीकॉम सेवा प्रदाता एक्सक्लूसिव या टैरिफ आइटमों के साथ इतने समय के लिए ही डाटा सर्विस की पेशकश कर सकते थे।
 
ट्राई ने दूरसंचार उपभोक्ता संरक्षण (दसवां संशोधन) विनियम, 2016 जारी करते हुए वैधता अवधि को बढ़ाने संबंधी मंजूरी दी। एक औपचारिक बयान में कहा गया कि ट्राई को लंबी अवधि डाटा पैक की मांग को लेकर अनुरोध मिल रहे थे। अवधि में संशोधन का निर्णय खासतौर से उन उपभोक्ताओं को देखते हुए किया गया है जो कम मूल्य के लंबी अवधि वाले डाटा प्लान को वरीयता देते हैं।
 
इंटरनेशनल रोमिंग मार्केट पर नजर रखते हुए सरकारी दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने टाटा कम्युनिकेशंस के साथ करार किया है। इसके तहत बीएसएनएल के ग्राहकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तय मूल्य पर 4.40 करोड़ वाईफाई हॉटस्पॉट उपलब्ध हो सकेंगे। इनकी शुरुआत 999 रुपए से होती है। बीएसएनएल के मोबाइल एप के जरिए ग्राहक वाईफाई प्लान एक्टिवेट कर सकते हैं। तीन दिन के प्लान की कीमत 999 रुपए, 15 दिन की 1,599 रुपए और 30 दिन वाले का मूल्य 1,999 रुपए है। मोबाइल ऐप वाईफाई हॉटस्पॉट की लोकेशन को भी दिखाएगा। (एजेंसियां)
ये भी पढ़ें
शिकागो पुलिस ने किया नागरिक अधिकारों का उल्लंघन