शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. bsnl plans
Written By
Last Modified: भोपाल , सोमवार, 24 अप्रैल 2017 (22:33 IST)

बीएसएनएल का धमाकेदार प्लान

बीएसएनएल का धमाकेदार प्लान - bsnl plans
भोपाल। टेलीकॉम कंपनियों के बीच चल रहे 'डाटा वार' के बीच भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने तीन नए डाटा प्लान की घोषणा की है। बीएसएनएल के मध्यप्रदेश सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) जीसी पांडे ने यहां बताया कि बीएसएनएल ने 'ट्रिपल एस', 'दिल खोल के बोल' और 'नहले पर दहला' प्लान शुरू किए हैं। 'ट्रिपल एस' प्लान में उपभोक्ताओं को 333 रुपए में 90 दिनों की वैधता के साथ प्रतिदिन तीन जीबी डाटा थ्रीजी की स्पीड पर मिलेगा।
 
पांडे ने बताया कि 'दिल खोल के बोल' प्लान में उपभोक्ता 349 रुपए में अपने होम सर्कल में किसी भी नेटवर्क पर असीमित लोकल और एसटीडी कॉल कर सकेंगे। उन्हें 28 दिन की वैधता के साथ थ्रीजी की स्पीड पर दो जीबी डाटा मिलेगा। इसके बाद स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी।
 
सीजीएम ने बताया कि 'नहले पर दहला' प्लान में 395 रुपए में 71 दिन की वैधता के साथ थ्रीजी की स्पीड पर प्रतिदिन दो जीबी डाटा मिलेगा। दो जीबी के बाद स्पीड 80 केबीपीएस हो जाएगी। इस प्लान में बीएसएनएल नेटवर्क पर तीन हजार मिनट और दूसरे नेटवर्क पर एक हजार 800 मिनट की कॉलिंग भी मिलेगी।
 
इसके साथ ही बीएसएनएल ने भोपाल और इंदौर के उपभोक्ताओं के लिए तीन अनलिमिटेड कॉम्बो लैंडलाइन ब्रॉडबैंड प्लान भी शुरू किए हैं। इसमें 'अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड कॉम्बो प्लान 699' के तहत प्रतिमाह 30 जीबी डाटा आठ एमबीपीएस स्पीड पर मिलेगा। इसके बाद स्पीड एक एमबीपीएस हो जाएगी।
 
'अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान कॉम्बो 1549' में आठ एमबीपीएस की स्पीड से प्रतिमाह 60 जीबी डाटा मिलेगा और इसके बाद एक एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त होगी। 'अनलिमिटेड ब्रॉडबैंड प्लान कॉम्बो 1899' के अंतर्गत प्रतिमाह 100 जीबी डाटा आठ एमबीपीएस स्पीड पर मिलेगा। इसके बाद एक एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी।
 
तीन फाइबर टू द होम (एफटीटीएच) ब्रॉडबैंड प्लान भी चालू किए गए हैं। इसमें 20 से 50 एमबीपीएस की स्पीड प्राप्त होगी। 'एफटीटीएच कॉम्बो प्लान 2249' में प्रतिमाह 20 एमबीपीएस की स्पीड से 100 जीबी डाटा मिलेगा। इसके बाद स्पीड एक एमबीपीएस होगी।
 
'एफटीटीएच कॉम्बो प्लान 2649' में 200 जीबी डाटा प्रतिमाह 20 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलेगा और उसके बाद स्पीड एक एमबीपीएस रहेगी। 'एफटीटीएच कॉम्बो प्लान 3299' में 50 एमबीपीएस की स्पीड से प्रतिमाह 200 जीबी डाटा प्राप्त होगा और उसके बाद स्पीड एक एमबीपीएस होगी। (वार्ता)