बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple, Samsung, Samsung mobile
Written By

एप्पल-सैमसंग में छिड़ी प्राइस वॉर, सस्ते हुए मोबाइल

एप्पल-सैमसंग में छिड़ी प्राइस वॉर, सस्ते हुए मोबाइल - Apple, Samsung,  Samsung mobile
अमेरिकी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल और कोरियाई कंपनी सैमसंग में कीमतों की जंग छिड़ गई है। भारत के बाज़ार पर पकड़ बनाने के लिए दोनों ही कंपनियों ने अपने एक-एक फोन की कीमत में भारी कटौती कर दी है।

एक ऑनलाइन रिटेलर की वेबसाइट के अनुसार एप्पल ने अपने आईफोन 5c की कीमत में 30 प्रतिशत की कटौती कर दी है। दूसरी ओर इसी वेबसाइट पर सैमसंग ने अपने लोकप्रिय फोन गैलेक्सी s4 की कीमत में 23 प्रतिशत  की कमी कर दी है। ये दोनों मॉडल के फोन की बिक्री काफी हुई थी। सैमसंग ने सोमवार को अपना नया फोन गैलेक्सी एस6 और एज पेश किया। ये दोनों ही आईफोन 6 और 6 प्लस को जबरदस्त टक्कर देंगे।

सैमंसग के 15 से 20 हजार मूल्य के फोन की बिक्री देश में काफी है और अब उसने एप्पल को टक्कर देने के लिए गैलेक्सी s4 की कीमत घटाकर 17,999 रुपए कर दी है। इसके जवाब में एप्पल ने अपने आईफोन 5c की कीमत में कटौती कर की है और अब यह फोन 22,990 रुपए में उपलब्ध है। दोनों ही कंपनियों ने फोन की बिक्री रिटेल के माध्यम से बंद कर दी है।