शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Apple planning new smart phone Foldable
Written By
Last Updated : बुधवार, 2 नवंबर 2016 (18:02 IST)

आईफोन 8 होगा फोल्डेबल फोन? एपल की प्लानिंग

आईफोन 8 होगा फोल्डेबल फोन? एपल की प्लानिंग - Apple planning new smart phone Foldable
अगले साल एपल अपने स्मार्टफोन की सीरीज में कुछ खास प्रोडक्ट लाने की तैयारी में है। अगले साल आईफोन की 10वीं सालगिरह है और इस अवसर पर निश्चित ही एपल की ओर से कोई बड़ी घोषणा की जाएगी। एपल कुछ ऐसा लान्च कर सकता है, जिसकी उम्मीद हम नहीं कर सकते। एपल ने संकेत दिया कि आईफोन 8 फोल्डेबल हो सकता है।  
 
अगले साल तक आईफोन 8 की चर्चाएं जोरों पर होंगी, लेकिन एपल इससे भी बड़ा कोई प्रोडक्ट ला सकता है, ‍जो उसके बाजार को नया आयाम दे। 
 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सोमवार को यूनाइटेट स्टेट पेटेंट एंड ट्रेगमार्क कार्यालय में एपल ने अपना नए प्रोडक्ट का पेटेंट करवाया है। यह फोल्डेबल याने मुड़ने वाले फोन का पेटेंट है। यह इस बात का संकेत है कि आईफोन 8 फोल्डेबल हो सकता है। 
 
इस खबर के बाहर आते ही यह चर्चा गर्म है कि क्या एपल और आईफोन की अपनी 10वीं सालगिरह पर फोल्डेबल फोन लांच करेगा? 
 
हालांकि फोल्डेबल फोन एपल के लिए कोई नया कॉन्सेप्ट नहीं है। मुड़ने वाले स्मार्टफोन के पेटेंट एपल ने 2013 में ही करवा लिए गए थे। लेकिन इस बार आईफोन अपने ग्राहकों की सुविधा और पसंद के अनुसार फोल्डेबल फोन की व्यापक सीरीज लाने की तैयारी में है। 
ये भी पढ़ें
सोने-चांदी की चमक बढ़ी