गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. app, plumber, carpenter, electrician
Written By
Last Updated : बुधवार, 14 जून 2017 (18:08 IST)

प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन चाहिए, 'ऐप' से बुलाइए

प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन चाहिए, 'ऐप' से बुलाइए - app, plumber, carpenter, electrician
नई दिल्ली। आपको घर में प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन से कोई भी काम कराना है तो आप 'चीपे ऐप' के जरिए घर बैठे ही योग्य, सत्यापित और बीमाकृत सेवा पेशेवरों को बुला सकते हैं और उचित दाम पर अपना काम करा सकते हैं। टॉप्सग्रुप ने हाल में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु में यह ऐप आधारित सेवा पेश की है।
 
देश में भरोसेमंद सुरक्षा सेवाएं चलाने वाले टॉप्सग्रुप ने इस ऐप को तैयार किया है और योग्य एवं सत्यापित सेवाएं देने वाले कुशल लोगों को इसके साथ जोड़ा है। टॉप्सग्रुप के चेयरमैन डॉ. दीवान राहुल नंदा के अनुसार, आज की भागदौड़भरी जिंदगी में जब हर कोई घर और दफ्तर की जिम्मेदारी निभाने में लगा है, घरेलू कार्यों को कराने के लिए विश्वसनीय कारीगर को ढूंढना काफी मुश्किल हो जाता है। 
 
उनका कहना है कि कई बार इन कामों में काफी समय भी लग जाता है जिससे घर-दफ्तर के दूसरे काम अटक जाते हैं। ऐसे में हमने इस समस्या का हल ढूंढते हुए 'चीप ऐप' तैयार की है। हमने इसके जरिए घरेलू साज-संभाल सेवाओं और ग्राहकों के बीच की दूरी को समाप्त किया है। इसमें हमने भरोसेमंद और कुशल पेशेवरों को शामिल किया है। टॉप्सग्रुप के अनुसार, इस ऐप के जरिए प्लंबर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, क्लीनर्स, ट्यूटर, फिटनेस टेनर्स, बेबी सिटर्स सहित तमाम तरह की घरेलू सेवाओं और कार्यों के लिए कुशल कारीगर उपलब्ध होंगे।
 
डॉ. नंदा ने कहा, इस ऐप को जारी करते हुए हम गर्व महसूस कर रहे हैं कि अब घरेलू कार्य को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं हैं। इस ऐप में इसके इस्तेमाल करने वालों की तरफ से उनकी प्रतिक्रियाएं भी हैं, रेटिंग भी दी जाती है। इससे नए ग्राहकों को फैसला लेने में आसानी होती है और सही पेशेवर से काम कराने की सुविधा भी मिलती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
'कतर संकट' पर सउदी अरब के शाह ने पूछा नवाज शरीफ से यह सवाल...