शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. app, facebook, unfriend
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जुलाई 2015 (12:12 IST)

यह एप झट से बताएगा, किसने किया अनफ्रेंड

यह एप झट से बताएगा, किसने किया अनफ्रेंड - app, facebook, unfriend
फेसबुक और सोशल मीडिया आज की दुनिया के लोगों का सब कुछ है। मतलब दोस्त से लेकर रिस्तेदारों से हर रोज यहीं तो मुलाकात होती है। लोगों के फेसबुक में फ्रेंड तो बहुत होते हैं और हर रोज नए दोस्त बनते चले जाते हैं।
जब कोई आपका दोस्त बनता है तो आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है और आप बाकयदा उस दोस्त की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके उसे अपनी फ्रेंड लिस्ट में शामिल करते हैं। लेकिन जब वह दोस्त आपको अनफ्रेंड कर देता है तो आपको पता ही नहीं चलता कि उसने आपको कब अनफ्रेंड कर दिया।
 
लेकिन इस बात का सॉल्यूशन अब आ चुका है। अब एक ऐसा एप आया है जिसके माध्यम से आप पता लगा पाएंगे कि किस फ्रेंड ने आपको अपनी फ्रेंड लिस्ट से उसको हटा दिया है। 
 
'हू डिलीटेड मी ऑन फेसबुक' नाम के इस एप से आप अपनी फ्रेंडलिस्ट में हो रहे जोड़-घटाने का ध्यान रख सकते हैं। 
 
अब इस एप के जरिए जैसे ही कोई आपको अनफ्रेंड करेगा, आपके पास तुरंत नोटिफिकेशन आ जाएगी। गौरतलब है, किसी के अनफ्रेंड करने पर फेसबुक आपको नोटिफाई नहीं करता। यह ट्विटर के लिए मौजूद 'हू अनफॉलोड मी' जैसा ही है जो आपको बताता है कि आपके किन फॉलोअर्स ने आपको अनफॉलो कर दिया है और कौन अपना अकाउंट डीऐक्टिवेट कर चुके हैं।