शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. Aircel call rate
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 27 अप्रैल 2015 (11:09 IST)

एयरसेल ने नेपाल के लिए नि:शुल्क किया कॉल

एयरसेल ने नेपाल के लिए नि:शुल्क किया कॉल - Aircel call rate
नई दिल्ली। नेपाल में शनिवार को आए विनाशकारी भूकंप से मची तबाही को देखते हुए दूरसंचार कंपनी एयरसेल ने 27 और 28 अप्रैल के लिए अपने सभी ग्राहकों को नेपाल नि:शुल्क बात करने की सुविधा की पेशकश की है। यह सुविधा एयरसेल के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए है।

इसके अलावा, नेपाल की यात्रा कर रहे ग्राहकों को इस दौरान नेपाल में नि:शुल्क रोमिंग की सुविधा रहेगी। कंपनी ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए अंतरराष्ट्रीय रोमिंग किराया कटौती भी समाप्त कर दी है।

एयरसेल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कंपनी के मुख्य विपणन अधिकारी अनुपम वासुदेव ने कहा कि हम भूकंप के चलते नेपाल में हुई भयंकर तबाही को लेकर अत्यधिक परेशान हैं। हमें उम्मीद है कि प्रभावित लोगों के परिजनों व मित्रों को इस घड़ी में एक दूसरे से जोड़ने के हमारे प्रयास से उन्हें मदद मिलेगी। (भाषा)