शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. account hack
Written By
Last Updated :नई दिल्‍ली , गुरुवार, 11 सितम्बर 2014 (18:24 IST)

गूगल पर अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर...

गूगल पर अकाउंट है तो आपके लिए जरूरी खबर... - account hack
नई दिल्‍ली। अगर आपके गूगल पर अकाउंट हैं तो सावधान हो जाएं। करीब 50 लाख गूगल अकाउंट्स के यूजरनेम और पासवर्ड के चोरी होने की खबर आई है।

हैकर्स ने इन यूजरनेम्‍स और डेटा को एक रूसी बिटकॉयन सिक्‍युरिटी फर्म की वेबसाइट पर जारी कर दिए। एक रूसी न्‍यूज एजेंसी के अनुसार करीब 60 प्रतिशत लॉगि‍न ड‍िटेल्‍स एक्‍ट‍िव हैं और उनके द्वारा सरलता से अकाउंट लॉगिन किया जा सकता है।


दूसरी ओर गूगल ने किसी तरह की हैकिंग होने से इनकार किया है। खबरों के मुताबिक ये सारे यूजरनेम रूसी, अंग्रेजी और स्‍पेनिश अकाउंटधारियों के हैं। साइबर एक्सपर्ट्‍स ने सलाह दी है कि गूगल के सर्विस का प्रयोग करने वाले तुरंत अपना अकाउंट पासवर्ड बदल लें।
अगले पन्ने पर, ऐसे चेक करें आपका अकाउंट हैक तो नहीं हुआ है...

  कुछ वेबसाइट्स यह प्रक्रिया भी बता रही है जिससे आप जान सकते हैं कि गूगल पर अकाउंट हैक तो नहीं हुआ है। यूजर्स isleaked.com/en या securityalert.knowem.com पर जाएं और अपना जीमेल का यूजरनेम साइट पर डालकर चेक कर लें।  यहां चेक करते समय आपके अकाउंट की प्राइवेसी भी बनी रहेगी।