गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. आईटी
  4. »
  5. लर्निंग जोन
Written By WD

जानिए वॉट्सएप के फायदे और नुकसान

जानिए वॉट्सएप के फायदे और नुकसान -
FILE
आज स्मार्ट फोन का ज़माना है और युवाओं की इस तरफ तेज़ी से बढ़ती दिलचस्पी का मुख्य कारण वॉट्सएप है। हर कोई वॉट्सएप पर आना चाहता और अपने सर्कल से जुड़े रहना चाहता है।

वॉट्सएप एक ऐसा मोबाइल ऐप है जिसने आज एसएमएस की सुविधा को पीछे छोड़ दिया है। कनेक्टेड रहने और अपनी बाते शेयर करने का बहुत बड़ा माध्यम आज वॉट्सएप है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इसके सिर्फ फायदे ही हैं, कई मायनों में यह नुकसानदायक भी है। नई तकनीक की कुछ खामियां भी होती हैं, ऐसा ही वॉट्‍सएप के साथ भी है। आइए जानते है वॉट्सएप के फायदे और नुकसान।

फायद
-आप अपने दोस्तों से फोटो, वीडियो, म्युज़िक, कॉन्टैक्ट नंबर और अपनी लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।

-यह ऐप आपके फोन के कॉन्टैक्ट को अपने आप इम्पोर्ट करता है और आपको बताता है कि आपके कितने फ्रेंडस वॉट्सएप यूज़ कर रहे हैं।

-आप विश्व के किसी भी कोने में किसी को भी फ्री में मैसेज भेज सकते हैं। बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के बस आपके फोन में वॉट्सऐप होना चाहिए और जिसे मैसेज भेजना चाहते हैं वह भी वॉट्सएप पर होना चाहिए और फिर आप अंतरराष्ट्रीय मैसेज भी कर सकते हैं।

-आपको चैटिंग और शेयरिंग के लिए एक्स्ट्रा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।बस आपके फोन में इंटरनेट पैक होना जरूरी है।

-आप अपना स्टेटस भी अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं।

-आप करीबन 50 लोगों का ग्रुप भी बना सकते हैं जहां आप सभी लोगों से साथ में सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकते हैं और जरुरी जानकारी एक साथ पहुंचा सकते हैं।

-पहले वॉट्सएप में प्राइवेसी की सुविधा कम थी लेकिन अब आप सेटिंग में जाकर अपना स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और लास्ट सीन जैसे ऑपशन में सेटिंग कर सकते हैं कि वह आप अपने सभी दोस्तों या फिर चुनिंदा दोस्तों या फिर किसी को नहीं दिखाना चाहते।

-अगर आपको कोई अंजान व्यक्ति परेशान कर रहा है तो आप उसको अपने वॉट्सएप से ब्लॉक भी कर सकते हैं।

-आप अपने दोस्तो को वाइस नोट्स भी भेज सकते हैं।

-हर एक को मैसेज करने के बजाये क्लास या बिज़नेस का ग्रुप बनाकर एक ही जगह मैसेज करके सबको साथ में सूचना दी जा सकती है।

-वॉट्सएप आपको मीडीया ऑटो डाउनलोड की सुविधा भी देता है।

इन फायदों के साथ वॉट्‍सएप के कुछ नुकसान भी हैं। पढ़िए वॉट्‍सएप के नुकसान, अगले पेज पर।


FILE
-आप सिर्फ उन्हीं दोस्तों से चैट कर सकते हैं जिनके पास वॉट्सएप और स्मार्ट फोन है।

-वॉट्सएप चलाने के लिए आपके फोन में इंटरनेट पैक होना या फिर वाई फाई होना जरुरी है।

-वॉट्सएप फ्री वाइस कॉल या वीडियो कॉल की सुविधा नहीं देता।

-कुछ समय बाद इस ऐप को अपडेट करना पड़ता है।

-वॉट्सएप इन्सटॉल करने के लिए बहुत सी परमिशन लगती हैं जैसे की आपकी कुछ पर्सनल डिटेल, लोकेशन आदि।

-वॉट्सएप पर ग्रुप बनाकर आपको कोई भी एड कर सकता है अगर उसके पास आपका नंबर हो। आप अनचाहे ग्रुप के मेंबर बन जाते हैं।

-कई बार ग्रुप में एक साथ बहुत सारे मैसेज आने की वजह से ज़रुरी जानकारी नहीं मिल पाती।

-वॉट्सएप आपके फोन की बहुत स्पेस कवर करता है।

-कई बार आपका लास्ट सीन रिश्तों में तनाव पैदा कर सकता है।

-वॉट्सएप आपकी हर फाईल का बेक अप रखती है जो कि कई बार हैक किया जा सकता है।

-वॉट्सएप से डिस्ट्रेक्शन होता है क्योंकि आप उसे बार-बार चैक करते हैं।

-यह आपको दोस्तों और वर्चुअल वर्ल्ड से जोड़ता है लेकिन कहीं न कहीं जो साथ हैं उनसे दूर कर देता है।