शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Whatsapp whatsapp fetures
Written By
Last Updated : मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (15:56 IST)

व्हाट्‍सएप में फीचर्स का ऐसे करें इस्तेमाल

व्हाट्‍सएप में फीचर्स का ऐसे करें इस्तेमाल - Whatsapp  whatsapp fetures
व्हाट्‍सएप आजकल सोशल मैसेजिंग का सबसे पंसदीदा एप है। आंकड़ों में व्हाट्‍सएप के 180 देशों में 1 अरब से अधिक यूजर्स है। अपने यूजर्स के लिए व्हाट्‍सएप नए फीचर्स लाता है। आइए आज हम आपको बताते हैं इन फीचर्स का कैसे करें उपयोग। 
फांट स्टाइल को बदलें : व्हाट्‍सएप में यूजर्स अपनी आवश्यकता के मुताबिक फॉन्ट स्टाइल बदल सकते हैं। हांलाकि व्हाट्सएप बोल्ड फोन्ट का ऑप्शन पिछले साल ही दे चुका है, लेकिन इस बार उसने फॉन्ट स्टाइल के लिए नया फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर की सहायता से फॉन्ट स्टाइल बदलने के लिए यूजर्स को सिर्फ उतना टेक्स्ट सिलेक्ट करना होगा जितने की स्टाइल चेंज करना चाहता है।
 
टेक्स्ट सिलेक्शन के बाद उसे टैप करना होगा। अब टूलबार में दिए गए तीन डॉट को सिलेक्ट कर बोल्ड, इटेलिक, स्ट्राइकथ्रू या मोनोस्पेस में से जरूरत के हिसाब से अपने फॉन्ट की टेक्सट स्टाइल चेंज कर सकते हैं। सबसे खास बात इस नए फीचर से यूजर्स को अब वह सारे सिंबल याद रखने की झंझट से छुटकारा मिलेगा जिसका यूज वह टेक्सट स्टाइल और फॉन्ट बॉल्ड करने के लिए उपयोग करता है। हांलाकि ये दोनो नए फीचर व्हाट्सएप के नए वर्जन 2.71.251 पर मौजूद है जिसे एन्ड्रॉइड फोन में इंस्टाल कर आसानी से उपयोग किया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, जरूरी मैसेज को कर सकते हैं बुकमार्क...
 
बुकमार्क ऑप्शन : बुकमार्क का ऑप्शन अब तक केवल ई-मेल पर ही मिलता था, लेकिन अब व्हाट्सएप के इस फीचर की सहायता से जरूरी मैसेज स्टार यानी बुकमार्क किए जा सकते हैं। स्‍टार मैसेज की मदद से जरूरी मैसेज हाइलाइट और पिन किए जा सकते है। बुकमार्क या स्टार करने के लिए मैसेज सिलेक्ट करें। स्क्रीन पर स्टार का ऑप्शन आएगा, जिसे टैप कर दें।
 
अगले पन्ने पर, ऐसे करें इमोजी का इस्तेमाल...
 

व्हाट्सएप ने ऐसा फीचर लांच किया है। इसकी सहायता से यूजर्स अपनी पसंद का इमोजी का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए व्हाट्सएप टैक्स्ट बॉक्स में सर्च इमोजी का ऑप्शन दे रहा है।
इस ऑप्शन की मदद से आप कोई भी इमोजी सर्च करने के बाद उस इमोजी को सेलेक्ट चैट बॉक्स या चैट ग्रुप में भेज सकेंगे। इसका मतलब की अगर आप अपने दोस्त को प्यार भरी कोई इमोजी भेजना चाहते हैं तो सर्च बॉक्स में Love टाइप कर एंटर करें। इसके बाद टूलबार में इससे जुड़ी कई इमोजी आएगी। पसंदीदा इमोजी सेलेक्ट कर भेज दें।
अगले पन्ने पर, भेज सकते हैं डॉक्यूमेंट्‍स भी...
 
अब तक आप अपने जरूरी दस्तावेज या डॉक्युमेंट भेजने के लिए ई-मेल का उपयोग करते आए हैं, लेकिन व्हाट्सएप के Send document फीचर की मदद से आप आसानी से अपने डाक्युमेंट भेज सकते हैं।  इसके लिए यूजर्स को स्क्रीन के टॉप पर दिए गए आइकॉन को टैप करना होगा। इसके बाद Document के ऑप्शन पर क्लिक कर फाइल सिलेक्‍ट करें और पॉपअप से Send कर दें। इस फीचर की सहायता सेअधिकतम 100 एमबी साइज की केवल पीडीएफ फाइल ही भेजी जा सकती है।
ये भी पढ़ें
लालू के बेटे को चार साल की उम्र में दान में मिली थी यह जमीन...