गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. money Earn by twitter
Written By
Last Updated : बुधवार, 27 मई 2015 (15:08 IST)

ट्‍विटर से घर बैठे कमाएं पैसा..

ट्‍विटर से घर बैठे कमाएं पैसा.. - money Earn by twitter
सोशल मीडिया सिर्फ सूचनाएं और आपस में जुड़ने का ही तरीका नहीं है, इससे आप पैसा भी कमा सकते हैं। 23 साल के क्रिस सैनचेज की सालाना कमाई करीब 5 लाख (भारतीय रुपयों में करीब 3.10 करोड़) डॉलर है। यह कमाई वे ट्‍वीट के जरिए करते हैं। वे ट्‍विटर पर दिलचस्प तथ्य पोस्ट करते हैं।

जी हां, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से भी रुपए कमाए जा सकते हैं। ट्‍विटर से आप आसानी से 20 हजार रुपए महीना तक कमा सकते हैं। इसके लिए आपको ऐसा ट्‍विटर हैंडल बनाना होगा, जिसमें आपके फॉलोअर्स की तेजी से संख्या बढ़े।
सबसे पहले करें ये काम :  सबसे पहले आप अपना एक ट्विटर हैंडल बनाएं। हैंडल यानी आईडी अपने नाम से बनाएं और उसमें सही जानकारी दें। फेक आईडी से आपको फॉलोअर्स तो मिल जाएंगे, लेकिन जब बात पैसा कमाने की आएगी तो आपको निराश होना पड़ेगा। इससे अच्छा है आप अपना ओरिजनल ट्विटर हैंडल बनाएं। 
 
करेंट अफेयर्स में रहें अपडेट : अब आप सामाजिक मुद्दों और समाचारों पर अपडेट रहिए। अपनी रचनात्मकता का प्रयोग करते हुए ट्‍वीट करें, ताकि लोग उसे रीट्वीट करें। इससे आपके फॉलोअर्स बढ़ेंगे। जो आपको फॉलो करे, उसे आप भी फॉलो कीजिए, लेकिन ध्यान रखें हर किसी को फॉलो न करें। अपने वास्तविक फॉलोअर्स बढ़ाने की कोशिश करें। ज्यादा से ज्यादा हैशटैग पर ट्वीट करने और ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर ट्वीट करने से आपके फॉलोअर्स की संख्या बढ़ने लगेगी।  
अगले पन्ने पर, ऐसे मिलेंगे आपको ट्‍वीट से रुपए...
 

ट्‍विटर हैंडल पर आपके फॉलोअर्स की संख्या 50 हजार से ऊपर चले जाए तब आप किसी स्थानीय विज्ञापन एजेंसी से संपर्क करें। दिल्ली, बेंगलुरु, मुबई समेत कई शहरों में ऐसी विज्ञापन एजेंसियां हैं, जो ट्विटर कैम्पेन के लिए रुपए देती हैं।

अगर आपके 50 हजार फॉलोअर्स हैं, तो आपको एक ट्वीट करने पर 10 रुपए मिलेंगे। अगर फॉलोअर्स की संख्या  1 लाख हैं, तो 20 से 30 रुपए प्रति ट्वीट। जितने ज्यादा ट्वीट उतना ज्यादा पैसा।  बेंगलुरु, दिल्ली समेत जैसे शहरों में लोग जो सिर्फ ट्वीट से ही 20 से 25 हजार रुपए महीना कमाते हैं।

अगर बहुत ज्यादा फॉलोअर हैं, तो 50 हजार से एक लाख रुपए तक कमाई की जा सकती है। तो अब आप भी ट्‍विटर को रुपए कमाने का जरिया बना सकते हैं।