गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. mobile Internet bills
Written By
Last Updated : गुरुवार, 19 नवंबर 2015 (12:58 IST)

ऐसे बचाएं मोबाइल पर अपना इंटरनेट बिल

ऐसे बचाएं मोबाइल पर अपना इंटरनेट बिल - mobile Internet bills
युवा अक्सर मोबाइल पर इंटरनेट का प्रयोग करते हैं, लेकिन मोबाइल पर इंटरनेट का डेटा फटाफट खत्म हो जाता है और इसका भार आपकी जेब पर पड़ता है। तो हम आपको बताएंगे ऐसे आसान टिप्स जिनसे आपके मोबाइल पर इंटरनेट का बिल कम आएगा और इतना ही नहीं आपके बैटरी की लाइफ भी बढ़ेगी। 
1. फेसबुक और ट्विटर पर ऑटो-प्ले को बंद कर दें : आप अगर अपने स्मार्ट फोन पर सोशल मीडिया का खूब प्रयोग करते हों तो तो इन प्लेटफॉर्म पर वीडियो के लिए ऑटो-प्ले का विकल्प स्विच ऑफ कर दें। ऐसे करने से आप हर हाल में इंटरनेट डेटा बचाएंगे।  अगले पन्ने पर, इन बातों का रखें ध्यान... 
 

2. ब्राउज़िंग के समय डेटा कम्प्रेशन फीचर को एक्टिवेट रखें : क्रोम का डेटा सेवर फ़ीचर लगभग हर कंप्यूटिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह फ़ीचर गूगल के सर्वर की मदद से डेटा इस्तेमाल को कम करता है, खासकर किसी वेबसाइट को ब्राउज़ करते वक्त डाउनलोड आउटम पर डेटा इस्तेमाल कम करके। इंटरनेट डेटा पर बचत बहुत हद तक इस पर भी निर्भर करता है कि आप किस तरह का कंटेंट एक्सेस कर रहे हैं। गूगल का दावा है कि इस फ़ीचर की मदद से यूज़र 50 प्रतिशत डेटा बचा सकते हैं। ऐसा करने के लिए सेटिंग्स में जाकर डेटा सर्वर पर टैप करना होगा।
 
3. गूगल मैप्स का ऑफलाइन प्रयोग : गूगल मैप्स ऐप पर अब आप 120,000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र का मानचित्र सेव कर सकते हैं। इसके साथ नेविगेशन का भी फंक्शन मिलता है। यह फ़ीचर आईओएस और एंड्रॉयड पर भी उपलब्ध कराया गया है और इसे इस महीने ही रोलआउट किया गया है। फिलहाल, यह भारत में नहीं उपलब्ध है, लेकिन आने वाले दिनों में इस फ़ीचर की मदद से यूज़र इंटरनेट डेटा के साथ बैटरी बचाने में भी कामयाब रहेंगे।