गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. Employees provident fund organisation, EPFO,
Written By

घर बैठे ऑनलाइन जानिए अपना पीएफ बैलेंस

घर बैठे ऑनलाइन जानिए अपना पीएफ बैलेंस - Employees provident fund organisation, EPFO,
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन या एंप्लॉयी प्रॉविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन सरकार अथवा प्राइवेट नौकरी करने वालों के लिए बनाया गया है। नौकरीपेशा लोगों के लिए अपनी बंधी- बंधाई सैलरी में बचत कर पाना आसान नहीं होता है। इसी बात को समझते हुए ईपीएफओ बनाया गया जिसमें नौकरीपेशा लोगों की सैलरी में से पीएफ का पैसा काटा जाता है। इस पैसे को अकाउंट में जमा किया जाता है जिसे पीएफ अकाउंट कहते हैं।
प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों के लिए ईपीएफ कहा जाता है वहीं सरकारी कर्मचारियों के लिए जीपीएफ कहा जाता है। गौरतलब है कि नए नियमों के तरह वर्ष 2004 के बाद सरकारी नौकरी में आने वाले कर्मचारियों को पेंशन का लाभ नहीं दिया जाएगा। ईपीएफ का उद्देश्य एक निश्चित उम्र के बाद कर्मचारियों को पेंशन सुविधा का लाभ देना है।
 
जिन सरकारी अथवा प्राइवेट कर्मचारियों का पीएफ कटता है उनकी सुविधा को देखते हुए ईपीएफओ ने ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से कोई भी व्यक्ति अपने पीएफ अकाउंट से जुड़ी जानकारी आसानी से हासिल कर सकता है।
अगले पन्ने पर, ऐसे चेक करें ऑनलाइन अपना पीएफ...
 

यहां पढ़िए कैसे ऑनलाइन चैक करें अपना पीएफ अकाउंट
1. सबसे पहले www.epfindia.com साइट को खोलिए।
 
2. नीचे आपको For Employees का ऑप्शन दिखेगा।

इस ऑप्शन पर क्लिक करने से एक नया पेज खुलेगा। 
अगले पन्ने पर, ऐसे मिलेगी आपको डिटेल...
 
 

3. इस नए पेज पर Know Your UAN Status दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने से नया पेज खुलेगा।
 
4. इस नए पेज पर अपना राज्य सिलेक्ट करें। साथ ही मांगी गई जानकारी भी भरें।
 
5.  डीटेल डालने के बाद Check Status पर क्लिक करने से आपके जमा पैसे की रकम कितनी है वह संख्या आपके सामने होगी।
ये भी पढ़ें
कॉलड्राप : ट्राई ने दूरसंचार ऑपरेटरों से तकनीक का ब्यौरा मांगा