गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. battery blast
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 14 अक्टूबर 2016 (19:54 IST)

ब्लास्ट होने से ऐसे बच सकती है आपकी मोबाइल बैटरी

ब्लास्ट होने से ऐसे बच सकती है आपकी मोबाइल बैटरी - battery blast
इन दिनों मोबाइल में ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं। अक्सर कई बार हम ऐसी गलतियां कर देते हैं जिससे मोबाइल बैटरी के ब्लास्ट होने की आशंका बनी रहती है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी ही सावधानियां जिससे आप मोबाइल के ब्लास्ट होने से बचा जा सकता है। 
- मोबाइल चार्जिंग करते वक्त कभी बात न करें। इससे बैटरी जल्द गर्म हो जाती है।  यह आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
 
- कभी भी अपनी बैटरी को बिलकुल लो न होने दे। जब भी फोन चार्ज करें तो उसे 30 प्रतिशत तो जरूर चार्ज करें।
 
- जब आपका फोन फुल चार्ज हो जाएं, तो उसे तुंरत हटा दें। इससे भी आपकी फोन में खराबी आ सकती है साथ ही वह अधिक गर्म हो सकता है।
 
- हमेशा ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करें, क्योंकि आधे मामले ऐसे होते है, जिनमें नकली चार्जर की वजह से बैटरी गर्म होकर फट जाती है।
 
यूएसबी से चार्जिंग करने की कोशिश करें, क्योंकि यूएसबी से चार्जिंग बहुत ही धीमी होती है। इसके कारण बैटरी गर्म होने और फटने के चांस बहुत ही कम होते हैं।
ये भी पढ़ें
इस तरह बची जहरीली नागिन (वीडियो)