गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Kane Williamson leaves Sunrisers Hyderabad bio buuble to fly for Newzeland
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 मई 2022 (16:19 IST)

14 करोड़ में रीटेन किए गए हैदराबाद के कप्तान ने IPL 2022 में की सबसे धीमी बल्लेबाजी, सफर हुआ खत्म

14 करोड़ में रीटेन किए गए हैदराबाद के कप्तान ने IPL 2022 में की सबसे धीमी बल्लेबाजी, सफर हुआ खत्म - Kane Williamson leaves Sunrisers Hyderabad bio buuble to fly for Newzeland
सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को घोषणा की कि फ्रेंचाइजी टीम के कप्तान केन विलियमसन अपने बच्चे के जन्म के लिये पत्नी के साथ होने के लिये न्यूजीलैंड लौट रहे हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘आधिकारिक अपडेट : हमारे कप्तान केन विलियमसन अपने परिवार में नये सदस्य के जुड़ने के लिये न्यूजीलैंड जा रहे हैं।’’फ्रेंचाइजी ने कहा, ‘‘सनराइजर्स खेमे में हर कोई केन विलियमसन की पत्नी की सुरक्षित ‘डिलिवरी’ और उनके लिये अपार खुशियों की कामना कर रहा है। ’’
14 करोड़ में रीटेन किए गए हैदराबाद के कप्तान विलियमसन इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये हैं। हैदराबाद के लिए इस आईपीएल सीज़न में विलियमसन का प्रदर्शन औसत से भी नीचे रहा है। उन्होंने 19.64 के साधारण औसत और 93.51 के ख़राब स्ट्राइक रेट से 13 परियों में 216 रन बनाए हैं। जो कम से कम 100 रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सबसे ख़राब स्ट्राइक रेट है।गुजरात के खिलाफ खेली गई 57 रनों की पारी उनका एकमात्र अर्धशतक रहा।

यही नहीं पिछले शनिवार को 17 गेंदों में नौ रन की केन विलियमसन की पारी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ एक महत्वपूर्ण मैच में उनकी और उनकी टीम सनराइज़र्स हैदराबाद के संघर्ष को बढ़ा दिया।पुणे में 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते समय विलियमसन लगातार डॉट गेंदें खेलते रहे। उन्होंने पावरप्ले में कुल 11 डॉट गेंदें खेलीं। वह पावरप्ले के अंतिम ओवर में आख़िरकार शॉर्ट फ़ाइन लेग के ऊपर स्कूप के प्रयास में बोल्ड हो गए।

यही कारण रहा कि जब मंगलवार को मुंबई इंडियन्स ने टॉस जीता तो हैदराबाद की ओर से वह सलामी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे। बल्कि वह सबसे आखिर में बल्लेबाजी करने उतरे और 7 रनों पर 1 चौके की मदद से 8 रन बना पाए। दिलचस्प बात यह है कि यह उन चुनिंदा पारियों में से थी जिसमें विलियमसन का स्ट्राइक रेट 100 से अधिक था।

हैदराबाद के पास अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने के लिए राहुल त्रिपाठी और एडन मारक्रम के तौर पर दो विकल्प पहले से ही मौजूद थे लेकिन टीम के मुख्य कोच टॉम मूडी ने मध्य क्रम में किसी भी तरह के फेरबदल न करने की बात कही थी। मूडी के मुताबिक चूंकि मध्य क्रम टीम के लिए अच्छा काम कर रहा है इसलिए उसके साथ छेड़छाड़ किया जाना उचित नहीं था।

सबसे आखिर में बल्लेबाजी करने आए केन

यही कारण था कि कल अभिषेक शर्मा के साथ बल्लेबाजी के लिए उनके साथ प्रियम गर्ग आए और हैदराबाद का यह दांव चल गया। गर्ग ने तेरतर्रार पारी खेलकर हैदराबाद को तेज शुरुआत दिलाई।

मैच के बाद ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत करते हुए विलियमसन ने कहा, "मेरे संघर्ष में निरंतरता आ गई है। चार से पांच गेंदें फ़ील्डर के पास खेलने के बाद आप कड़े प्रहार के लिए जाते हैं और आउट हो जाते हैं। खेल हमेशा हमें सबक सिखाता है और मेरे लिए वहां सीखने के लिए काफ़ी कुछ है।'

ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो के विशेषज्ञ इयन बिशप और संजय मांजरेकर ने भी यह सुझाव दिया था कि विलियमसन को निचले क्रम में आकर बल्लेबाज़ी करनी चाहिए क्योंकि हैदराबाद के लिए समय निकलता जा रहा था।

बिशप ने 'टी20 टाइम आउट' पर कहा था, "मैं यह बात अब चार से पांच बार दोहरा चुका हूं। मैं त्रिपाठी का समर्थक हूं। त्रिपाठी ने नंबर तीन पर काफ़ी अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वह दबाव की घड़ी में धीमे हो जाते हैं और विकेट गिर जाता है। अगले एक या दो मैचों में विलियमसन के साथ शुरुआत नहीं करनी चाहिए क्योंकि वह गतिशीलता नहीं देते।"

सुंदर भी कर सकते हैं सलामी बल्लेबाजी

मांजरेकर ने सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर का नाम सुझाया था। सुंदर एक ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ी ऑलराउंडर के रूप में ख़ुद को स्थापित करने से पहले अपने करियर के शुरुआती दौर में तमिलनाडु के लिए सलामी बल्लेबाज़ ही थे। मांजरेकर ने कहा, "मुझे लगता है कि अब समय आ गया है। एक और पारी और हम देखते हैं कि विलियमसन के साथ कुछ नहीं हो रहा है। एक विकेट गिरते ही आप सोच सकते हैं कि यह विलियमसन हैं और यह कोई बड़ा झटका नहीं है। लेकिन एक विकेट गिरने के बाद आप (हैदराबाद के बल्लेबाज़ी कोच) ब्रायन लारा को भी अपना सिर नीचे करते हुए देखते हैं। इस तरह से एक टीम का मनोबल टूट जाता है। इसके बाद त्रिपाठी अंदर आते हैं और वह थोड़ा चिंतित हो जाते हैं।"

मांजरेकर ने आगे कहा, "इसके बजाय आप युवा खिलाड़ी ले आएं। वाशिंगटन सुंदर एक अच्छे सलामी बल्लेबाज़ हो सकते हैं। किसी और को आज़माएं और विलियमसन को कप्तान बनाएं क्योंकि आप कप्तान के रूप में उन पर भरोसा करना चाहते हैं लेकिन एक बल्लेबाज़ के रूप में मैं कहता रहता हूं कि उनकी फ़ॉर्म को देखते हुए उन्हें थोड़ा गैरज़रूरी बना दें।"

भुवनेश्वर या पूरन करेंगे अंतिम मैच में कप्तानी

केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम 13 मैचों में सिर्फ़ छह जीत और सात हार के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। हालांकि मंगलवार को मुंबई इंडियंस पर जीत के बाद प्लेऑफ़ में उनकी पहुंचने की संभावना क्षणिक रूप से बनी हुई है।

उनकी अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार या निकोलस पूरन टीम की कमान संभाल सकते हैं। जहां भुवनेश्वर कुमार पहले भी कुछ आईपीएल मैचों में हैदराबाद की कमान संभाल चुके हैं, वहीं वेस्टइंडीज़ के सीमित ओवरों के कप्तान निकोलस पूरन को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी का अनुभव प्राप्त है। वहीं एकादश में उनकी जगह उनके हमवतन ग्लेन फ़िलिप्स ले सकते हैं, जो एक शानदार बल्लेबाज़ के साथ-साथ एक उपयोगी ऑफ़ स्पिनर और कामचलाऊ विकेटकीपर भी हैं।
ये भी पढ़ें
टिम डेविड अब मुंबई इंडियन्स में पूरी तरह ले चुके हैं कायरन पोलार्ड की जगह