गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. England players part of the IPL 2021 rested from Newzealand series
Written By
Last Updated : मंगलवार, 18 मई 2021 (21:41 IST)

IPL 2021 का हिस्सा रहे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों को मिला न्यूजीलैंड सीरीज से आराम

IPL 2021 का हिस्सा रहे इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ियों को मिला न्यूजीलैंड सीरीज से आराम - England players part of the IPL 2021 rested from Newzealand series
लंदन:इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट की श्रृंखला के लिए मंगलवार को चुनी गई टीम में जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो सहित इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया जबकि चोट के कारण जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं किया गया।
 
इंग्लैंड ने दो जून से शुरू होने वाली श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने भारत से लौटने पर 10 दिन के पृथकवास से गुजरने वाले खिलाड़ियों के संदर्भ में कहा, ‘‘कई प्रारूपों में खेलने वाले मोईन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन और क्रिस वोक्स को इंडियन प्रीमियर लीग के निलंबित होने के बाद स्वदेश लौटने पर पृथकवास पूरा करने के बाद आराम दिया गया है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘समय आने पर अपनी काउंटी टीमों से जुड़ने से पहले वे कुछ समय आराम करेंगे।’’ग्लोस्टरशर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी और ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रोबिनसन को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है।
 
समरसेट के आलराउंडर क्रेग ओवरटन की टीम में वापसी हुई है। वह अपना पिछला टेस्ट सितंबर 2019 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे।
 
अंगुली में फ्रेक्चर का सामना कर रहे स्टोक्स और दायीं कोहनी में चोट के उभरने से बाहर आर्चर के नामों पर विचार नहीं किया गया।न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड को चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत की मेजबानी करनी है।

आईपीएल में इंग्लैंड के 11 क्रिकेटरों ने भाग लिया था।आईपीएल बायो बबल में कोरोना संक्रमण के कारण चार मई को अनिश्चित काल के लिये स्थगित कर दिया गया।

जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स से खेलते हैं, जॉनी बेरेस्टो सनराइजर्स हैदराबाद से खेलते हैं, मोइन अली को चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार नीलामी में 7 करोड़ की रकम में खरीदा था। क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं। सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स टीम का एक अभिन्न अंग है। इंग्लैंड के और भी कई खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में खेलते हैं लेकिन टेस्ट टीम में उनको बाहर ही रखा जाता है।
 
जैसे कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयॉन मॉर्गन , सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े जेसन रॉय, दिल्ली कैपिटल्स की टीम में इस बार शामिल हुए टॉम करन।
इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है:
 
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, बेन फोक्स, डेन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रोबिनसन, डॉम सिबले, ओली स्टोन और मार्क वुड।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
KKR ने 2 सीजन से नहीं दिया मौका, कोरोना से जंग जीतने के बाद यह कीवी विकेटकीपर हुआ न्यूजीलैंड रवाना