शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kagiso Rabada Wins Purple Cap in IPL-13
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 नवंबर 2020 (00:48 IST)

IPL-13 : 30 विकेट लेकर कागिसो रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जा

IPL-13 :  30 विकेट लेकर कागिसो रबाडा ने किया पर्पल कैप पर कब्जा - Kagiso Rabada Wins Purple Cap in IPL-13
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL-13) में पहली बार फाइनल की दहलीज पर पहुंचने के बाद भले ही दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम खिताब तो नहीं जीत पाई लेकिन उसके तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा (Kasigo Rabada) ने एक सत्र में सर्वाधिक विकेटों के लिए 'पर्पल कैप' (Purple Cap) जीत ली।
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को मंगलवार को फाइनल में मुंबई इंडियंस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पर्पल कैप के लिए रबाडा और मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बीच मुकाबला था। फाइनल से पहले रबाडा के 29 विकेट और बुमराह के 27 विकेट थे।
बुमराह दिल्ली की पारी में 4 ओवर में 28 रन देकर कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए। दिल्ली की पारी समाप्त होते ही रबाडा का पर्पल कैप जीतना तय हो गया था। रबाडा ने मुंबई की पारी में 32 रन पर 1 विकेट लिया और अपने विकेटों की संख्या 30 पहुंचा दी। रबाडा ने पर्पल कैप तो जीत ली लेकिन वह चेन्नई सुपरकिंग्स के ड्वेन ब्रावो का एक सत्र में 32 विकेट लेने का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।

आईपीएल 13 के 5 शीर्ष गेंदबाज
कागिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 30 विकेट
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) 27 विकेट
ट्रेंट बोल्ट (मुंबई इंडियंस) 25 विकेट
एनरिच नोर्त्जे (दिल्ली कैपिटल्स) 22 विकेट
युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) 21 विकेट
ये भी पढ़ें
IPL की 'सरपंच' बनी मुंबई इंडियंस को मिली 20 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि