विराट को पीछे छोड़ आईपीएल में नंबर वन बने सुरेश रैना
राजकोट। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुबंधित खिलाड़ियों की सूची से बाहर किए गए बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर आईपीएल के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं।
ट्वंटी 20 के महारथी समझे जाने वाले रैना आईपीएल में गुजरात लायंस टीम के कप्तान हैं और शुक्रवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी पारी का 13वां रन बनाते ही उन्होंने टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट को पीछे छोड़ दिया। आज रैना ने अपना जलवा दिखाते हुए 51 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 68 रन की पारी खेली, जिससे गुजरात 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 183 रन बनाए।
30 साल के रैना ने आईपीएल 10 शुरू होने से पहले तक इस टूर्नामेंट में 147 मैचों में 33.59 के औसत और 138.53 के स्ट्राइक रेट से 4098 रन बनाए थे। विराट ने आईपीएल में 139 मैचों में 4110 रन बनाए हैं। रैना ने अपनी पारी का 13वां रन बनाने के साथ ही विराट को पीछे छोड़ दिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कंधे की चोट के कारण आईपीएल 10 के शुरुआती मैचों से बाहर हैं। (वेबदुनिया/वार्ता)