मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. Rohit Sharma, Mumbai Indians, IPL match referee
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (21:08 IST)

रोहित शर्मा को विरोध करने के लिए पड़ी फटकार

रोहित शर्मा को विरोध करने के लिए पड़ी फटकार - Rohit Sharma, Mumbai Indians, IPL match referee
मुंबई। मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को यहां कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान विरोध जताने के लिए मैच रैफरी ने फटकार लगाई है।
 
इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने बीती रात यहां वानखेड़े स्टेडियम में सुनील नारायण की गेंदबाजी पर अंपायर के एलबीडब्ल्यू के फैसले पर निराशा व्यक्त की थी और पैवेलियन लौटते हुए नाराजगी जाहिर की थी।
 
हालांकि मुंबई इंडियंस ने मैच चार विकेट से जीत लिया, लेकिन तब रोहित आउट हुए थे, तब टीम को 62 गेंद में जीत के लिए 105 रन की दरकार थी।
 
इंडियन प्रीमियर लीग ने बयान में कहा, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को मैच रैफरी द्वारा वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले के दौरान अंपायर के फैसले पर अत्यधिक निराशा व्यक्त करने के लिए फटकार लगाई गई।  
 
इसके अनुसार, शर्मा ने आईपीएल की खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के आचार संहिता के लेवल एक का 2.1.5 उल्लघंन स्वीकार कर लिया है। लेवल एक के उल्लघंन के लिए मैच रैफरी का फैसला अंतिम होता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
पंजाब ने बेंगलोर को 8 विकेट से हराया