गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2017
  4. IPL-10: Virat Kohli, Suresh Raina
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2017 (19:49 IST)

IPL-10: सुरेश रैना ने दिखाया दम, विराट कोहली को पछाड़ा

IPL-10: सुरेश रैना ने दिखाया दम, विराट कोहली को पछाड़ा - IPL-10: Virat Kohli, Suresh Raina
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पांच वैकल्पिक खिलाड़ियों में रखे गए बाएं हाथ के बल्लेबाज सुरेश रैना ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के लिए अपना शीर्ष स्थान सुनिश्चित कर लिया है।
        
रैना की गुजरात लायंस की टीम आईपीएल-10 के प्लेआफ से बाहर हो चुकी है लेकिन रैना आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रहेंगे और इस मामले में वह बाहर हो चुकी एक अन्य टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट से काफी आगे निकल चुके हैं।
         
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने आईपीएल में अब तक 159 मैचों में 4532 रन बनाए हैं, जबकि विराट ने 148 मैचों में 4360 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा 154 मैचों में 4124 रन के साथ तीसरे, कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर 144 मैचों में 4059 रन के साथ चौथे और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर  112 मैचों में 3908 रन के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
       
रैना और विराट की टीमें प्लेआफ से बाहर हो चुकी हैं। गुजरात के अभी दो मैच बाकी हैं जबकि बेंगलुरु का एक मैच बाकी है। रैना और विराट के बीच 172 रन का फासला है और विराट अब इस फासले को पूरा नहीं कर सकते हैं। रोहित के पास रैना से आगे निकलने का मौका रहेगा क्योंकि उनकी टीम प्लेआफ में जगह बना चुकी है। गंभीर और वॉर्नर अभी रैना से काफी पीछे हैं।
                
मौजूदा टूर्नामेंट में वॉर्नर 12 मैचों में 535 रन बनाकर सबसे आगे चल रहे हैं। वॉर्नर के टीम साथी ओपनर शिखर धवन ने 12 मैचों में 450 रन बनाए हैं। शिखर को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ओपनिंग में रोहित शर्मा के साथ जगह मिली है। रैना 12 मैचों में 434 रन बनाकर तीसरे और गंभीर 12 मैचों में 425 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। 
               
विराट ने इस सत्र में नौ मैचों में 250 रन, रोहित ने 12 मैचों में 250 रन और चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने वाले युवराज सिंह ने 11 मैचों में 243 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 12 मैचों में 235 रन बनाए हैं। चैंपियंस ट्रॉफी टीम में जगह बनाने वाले एक अन्य बल्लेबाज केदार जाधव ने 12 मैचों में 255 रन बनाए हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पर लगा सरकारी प्रतिबंध हटा